बीडीओ के आश्वासन पर टूटा जामसमस्तीपुर. मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर- पूसा पथ पर इमली चौक के समीप मंगलवार की देर रात बोलेरो से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान रघुनाथपुर बेला गांव निवासी उमेश झा की पुत्री विनीता देवी के रुप में की गयी है. विनीता दो बच्चों की मां है. वह अपने भाई की शादी में हिस्सा लेने मायके आयी थी. रात्रि करीब साढे ग्यारह बजे वह अपने घर से सड़क की दूसरी ओर अवस्थित बथान में जा रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने उसे कुचल दिया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आ रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने बुधवार की सुबह इमली चौक को जाम कर समस्तीपुर पूसा मार्ग पर आवागमन को बाधित कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ डा. भुवनेश मिश्र के द्वारा आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. दूसरी ओर घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement
बोलेरो से कुचल कर महिला की मौत, जाम
बीडीओ के आश्वासन पर टूटा जामसमस्तीपुर. मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर- पूसा पथ पर इमली चौक के समीप मंगलवार की देर रात बोलेरो से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान रघुनाथपुर बेला गांव निवासी उमेश झा की पुत्री विनीता देवी के रुप में की गयी है. विनीता दो बच्चों की मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement