उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों के पीएफ के मामले में 30 दिनों अंदर पीएफ कमिश्नर अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेंगे. इसके बाद वे संबंधित कंपनी को इसे लागू करने के लिए निर्देश भेज देंगे. कन्वाई चालकों के मामले में हाइकोर्ट ने अक्तूबर 2011 में जारी आदेश में पीएफ कमिश्नर को तीन माह में कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया था. चार साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद मंगलवार को कन्वाई चालक झामुमो नेता बाबर खान के नेतृत्व में मानगो स्थित पीएफ कमिश्नर के कार्यालय में उनसे मिलने पहुंचे. बाबर खान ने बताया कि पीएफ मामले में पूर्व पीएफ कमिश्नर त्रिलोक चंद, एस भट्टाचार्या, पकंज कुमार द्वारा कान्वाई चालकों के पक्ष मे फैसला दिया गया था और टाटा मोटर्स को मुख्य नियोजक माना गया था. कन्वाई चालकों का पीएफ जमा करने की जिम्मेदारी टाटा मोटर्स प्रबंधन पर डाली गयी थी. पीएफ कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद वे अपनी फाइनल रिपोर्ट बना रहे हैं. जो आदेश होगा सभी पक्षों द्वारा दिये गये प्रमाण एवं साक्ष्य के अनुरूप न्याय संगत होगा. प्रतिनिधिमंडल में कन्वाई चालक ज्ञान सागर प्रसाद, दिनेश पांडेय, अमरनाथ चौबे, गुरमीत सिंह, हरि शंकर प्रसाद, त्रिलोकी चौधरी, इशहाक खान, सुखदेव सिंह, मोहम्मद सलीम, जसपाल सिंह, करम सिंह के अलावा अन्य कई चालक शामिल थे.
Advertisement
कन्वाई चालकों के पीएफ पर रिपोर्ट 30 दिन में ( फोटो कान्वाई के नाम से
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों के पीएफ के मामले में 30 दिनों अंदर पीएफ कमिश्नर अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेंगे. इसके बाद वे संबंधित कंपनी को इसे लागू करने के लिए निर्देश भेज देंगे. कन्वाई चालकों के मामले में हाइकोर्ट ने अक्तूबर 2011 में जारी आदेश में पीएफ कमिश्नर को तीन माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement