20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए,क्या है चेन्नई सुपरकिंग्स की ताकत का राज

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल दो बार जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की है. प्लेऑफ मुकाबलों में अबतक सात मैच खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 प्वाइंट अर्जित किये हैं और वह अंकतालिका में नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गयी है. कल के मुकाबले में […]

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल दो बार जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की है. प्लेऑफ मुकाबलों में अबतक सात मैच खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 प्वाइंट अर्जित किये हैं और वह अंकतालिका में नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गयी है. कल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराया. इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने पूरी टीम को जीत का श्रेय दिया. चेन्नई ने अपने मुकाबलों में से सिर्फ एक हारा है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने अधिकतर मैच शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग की बदौलत जीती है. आशीष नेहरा ने चेन्नई की ओर से शानदार गेंदबाजी की और कम से कम दो मैच अपनी गेंदबाजी से जितायी है. उन्हें पर्पल कैप दिया गया है. वहीं आर अश्विन और ड्रेन ब्रावो ने भी शानदार गेंदबाजी इस सीजन में किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के फिल्डर बिजली जैसी तेजी के साथ बॉल को पकड़कर विरोधी के कम से कम 10-20 रन तो कम कर ही रहे हैं, वहीं शानदार कैच पकड़कर भी विरोधी टीम को चौंका रहे हैं.

बल्लेबाज भी कर रहे हैं प्रशंसनीय योगदान

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी जैसे खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं और टीम के लिए रन बटोर रहे हैं.

फेयरप्ले का अवार्ड मिल चुका है चेन्नई सुपर किंग्स को

इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में फेयरप्ले अवार्ड दिया जाता है. जिस टीम का रिकार्ड फेयरप्ले में सबसे अच्छा होता है, उसे यह अवार्ड दिया जाता है.

महेंद्र सिंह धौनी के शानदार नेतृत्व के कारणचेन्नई सुपर किंग्सकी टीम हिट

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी ने अपने अनुभवों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को संवारा है. यही कारण है कि टीम का प्रदर्शन शानदार रहता है. चाहे बात गेंदबाजी की हो, बल्लेबाजी की या फिर क्षेत्ररक्षण की. महेंद्र सिंह धौनी हर क्षेत्र में प्रयोग करते हैं और सफल रहते हैं. यही कारण है कि वे उन्हें मैदान का सर्वश्रेष्ठ योद्धा बनाती है. कल के मैच में जिस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने पटखनी दी, वह भी धौनी के नेतृत्व क्षमता की एक मिसाल है. धौनी के बारे में कहा जाता है कि वे पहले से कोई रणनीति नहीं बनाते, बल्कि मैदान पर परिस्थितियों के अनुसार नीति बनाते हैं और मैच जीतने की हरसंभव कोशिश करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें