सिंगापुर : सिंगापुर इंडियन चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्टरी (सिक्की) ने कहा है कि वह भारत से सिंगापुर आने वाली कंपनियों की मदद के लिए एक नयी पहल करेगा एवं सदस्यों को और अधिक कारोबारी मूल्य प्रदान करेगा. चैंबर ने कल रात यहां अपनी वार्षिक आम सभा में यह बात कही.
सिक्की ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘कुछ प्रमुख पहल में से एक ‘बिजनेस सर्विसेज’ को जल्द ही पेश किया जाएगा जो भारत से सिंगापुर आने वाली कंपनियों के लिए है.’ सिक्की ने यह भी कहा कि वह सिंगापुर में भारतीय कारोबारियों के बीच उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना जारी रखेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.