तीन प्रखंडों में पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे मंत्री व अधिकारी
Advertisement
सरकार आपके साथ : मंत्री
तीन प्रखंडों में पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे मंत्री व अधिकारी दरभंगा : पिछले दो दिनों में भूकंप से कालकलवित हुए लोगों के शोक संतप्त परिवारों से मिलने मंगलवार को जिला के प्रभारी मंत्री सह पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी, प्रभारी सचिव आनंद किशोर क ो लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ पहुंचे. इस […]
दरभंगा : पिछले दो दिनों में भूकंप से कालकलवित हुए लोगों के शोक संतप्त परिवारों से मिलने मंगलवार को जिला के प्रभारी मंत्री सह पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी, प्रभारी सचिव आनंद किशोर क ो लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ पहुंचे. इस क्रम में प्रभारी मंत्री हनुमाननगर, जाले तथा सिंहवाड़ा पहुंचे और भूकंप मेंमृत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.
मंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार व जिला प्रशासन दोनों आपके साथ है. सर्वप्रथम हनुमाननगर प्रखंड के रामपट्टी गांव के मुसहरी टोला पहुंचे वहां प्रभारी मंत्री ने मृत रामसखी देवी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और मृतक के परिवार को इंदिरा आवास योजना का लाभ देने का निर्देश डीएम को दिया. साथ ही उन्होंने मुसहरी टोला के अपूर्ण पड़े इंदिरा आवास का निर्माण कराने हेतु आज ही सर्वेक्षण कर रिपोर्ट मांगी.
डीएम ने हनुमाननगर बीडीओ को मृतक के परिवार को 50 किलो गेहूं और 50 किलो चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद प्रभारी मंत्री का काफिला जाले प्रखंड की ओर चला. दोपहर में प्रखंड ब्रह्मपुर गांव पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री सहनी ने भूकंप के दौरान आठवें व्यक्ति के रुप में मृत घोषित कृ ष्णदेव ठाकुर के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना जतायी और उन्होंने मृतक के आश्रित को सहायता राशि के रुप में चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. डीएम ने प्रखंड प्रशासन को भूकंप से क्षतिग्रस्त मकान का आकलन कर सूची जल्द भेजने का निर्देश दिया.
यहां के बाद मंत्री अपने काफिले के साथ सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा की ओर कू च कर गये. भरवाड़ा पहुंचकर उन्होंने मृतक ब्रजमोहन ठाकुर के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में साथ होने का भरोसा दिलाया. डीएम में अंचल प्रशासन से भूकंप के दौरान हुए नुकसान और क्षतिग्रस्त मकानों का आंकड़ा जिला मुख्यालय को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है. प्रभारी मंत्री के साथ डीएम कुमार रवि और सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह सहित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
हनुमाननगर : प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी, जिलाधिकारी कुमार रवि ने मंगलवार को थलवारा पंचायत के रामपट्टी गांव पहुंचकर भूकंप में मरे राम सखी देवी के पुत्र तथा परिजनों से मुलाकात की. साथ ही सीओ सुभाष चन्द्र सिंह को भूकंप राहत में किसी प्रकार की कोताही तथा विलंब नही करने की हिदायत दी. मृतक के परिजनों से मिलकर राहत के रूप में मिले चार लाख के चेक के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement