जलालगढ़/कसबा : प्रेमी युगल को रूढ़िवादी समाज का कोपभाजन बनना पड़ा. मामला जलालगढ़ और कसबा थाना की है. युवक आनंद पासवान और इंटर की छात्र पूजा कुमारी दोनों ने प्यार की कीमत जान देकर चुकायी.
जलालगढ़ हॉसी रहिका संधुवा टोल का 21 वर्षीय आनंद पासवान सोमवार को दोस्त कुंदन राम की बहन सावित्री की शादी में बिशनपुर, मलहरिया गया था. शादी के दौरान आनंद ने पूजा की मांग में सिंदूर भर दिया. यह देख लड़की के परिजन आनंद की पिटाई शुरू कर दी. मंगलवार सुबह आनंद जलालगढ़ बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे मरा पड़ा है. वहीं पूजा की मौत सदमे में हो गयी.
और लड़का जहर खाकर मरा है. वहीं बिशनपुर में जिसके शादी में सिंदूर दान की घटना हुई. पंचानंद राम ने बताया कि मेरी बेटी की शादी के दौरान मृतक लड़की के परिजनों ने हम सभी के साथ मारपीट किया है. इस घटना की बाबत देख दोनों थानाध्यक्ष प्रेम प्रसंग की बात बताया है और मेडिकल जांच के बाद ही घटना की सच्चई सामने आयेगा.