12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असफल होने के भी हैं बहुत सारे फायदे

दक्षा वैदकर हम में से ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिमाग में यह आता है कि नौकरी छोड़ कर खुद का बिजनेस करना चाहिए, लेकिन इस उत्साह को एक विचार ठंडा कर देता है और वो यह कि अगर हम असफल हो गये तो? दोस्तों, विफलता भी आपके लिए सफलता के कई द्वारा खोलती है, […]

दक्षा वैदकर
हम में से ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिमाग में यह आता है कि नौकरी छोड़ कर खुद का बिजनेस करना चाहिए, लेकिन इस उत्साह को एक विचार ठंडा कर देता है और वो यह कि अगर हम असफल हो गये तो? दोस्तों, विफलता भी आपके लिए सफलता के कई द्वारा खोलती है, जो सफल होने पर शायद ही मिल पाती है, इसलिए विफलता से घबराएं नहीं, बल्कि अपनी सोच हमेशा पॉजीटिव रखें. विफलता का मतबल हार बिल्कुल नहीं होता.
यदि इंसान इस बात को ठीक से समझ ले, तो जिंदगी में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियां उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकतीं, बल्कि हर बार इंसान और मजबूत होकर आगे बढ़ता है.
कई लोग यह भी कहते हैं कि जितना आप अपनी सफलता से नहीं सीखते, उससे ज्यादा उनको अपनी विफलता से सीखने को मिलता है. आप कोई काम करते हैं और उसमें विफलता मिलती है, तो इससे आपकी लड़ाई खत्म नहीं होती, बल्कि यह आपको दोबारा ऐसी परिस्थिति आने से पहले ही तैयार होने का अवसर प्रदान करती है. आपको सोचना तथा समस्या का हल निकालना सिखाती है.
साथियों, हमें यह स्वीकार करने होगा कि जिंदगी में कुछ चीजें निश्चित होती हैं, जिनका होना कोई भी नहीं टाल सकता.
विफलता भी ऐसी ही घटना हो सकती है. कई बार आपकी लाख कोशिशों के बाद भी यह हो कर रहती है. दुनिया में आपको कोई भी इंसान ऐसा नहीं मिलेगा, जिसका सामना विफलता से नहीं हुआ हो. ऐसे में बिना घबराए इसका सामना करना आपके लिए ज्यादा ठीक होगा.
याद रहे, सफलता से जहां आपको सिर्फ एक रास्ते के बारे में पता चलता है, वहीं विफलता आपको नित नये रास्ते खोजने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकें. इन नयी राहों में आपको ऐसे बहुत सारे अनुभव भी मिलेंगे, जो आपकी आगे की जिंदगी में बहुत काम आ सकते हैं. साथ ही विफलता में नये अवसर तलाशने की प्रवृत्ति ही इंसान को मुश्किल से मुश्किल चुनौती का सामना डट कर करना सिखाती है.
बात पते की..
– सफलता का असली मजा तभी आता है, जब आपको उससे पहले एक-दो बार विफलता मिली हो. तभी आप सफलता की कद्र भी कर पाते हैं.
– बार-बार विफल होने पर आप नये हल खोजेंगे, प्रयोगवादी बनेंगे और दूसरों के अनुभवों से सीखेंगे, तभी आपकी प्रतिभा में निखार आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें