19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर-दानापुर व पटना- सिकंदरबाद का बदलेगा समय

संवाददाता,पटनादानापुर मंडल से खुलने वाली दो गाडि़यों का आगमन-प्रस्थान का समय बदलेगा. बदलाव एक सितंबर से प्रभावी होगा. 13225-13226 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस तथा 12791-12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल से खुलेगी.पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को सिकंदराबाद से खुलने वाली 12791 अगले दिन यानी 31 अगस्त को पटना जंकशन की जगह दानापुर स्टेशन पर […]

संवाददाता,पटनादानापुर मंडल से खुलने वाली दो गाडि़यों का आगमन-प्रस्थान का समय बदलेगा. बदलाव एक सितंबर से प्रभावी होगा. 13225-13226 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस तथा 12791-12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल से खुलेगी.पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को सिकंदराबाद से खुलने वाली 12791 अगले दिन यानी 31 अगस्त को पटना जंकशन की जगह दानापुर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यही रैक अगले दिन 1 सितंबर को पटना की जगह दानापुर से 12792 बन कर सिकंदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन शाम 6.55 बजे दानापुर स्टेशन आयेगी और दोपहर 12.15 बजे दानापुर से खुलेगी. 31 अगस्त को राजेंद्र नगर टर्मिनल आने वाली 13225 एक सितंबर को 13226 राजेंद्र नगर से जयनगर (मधुबनी) के लिए प्रस्थान करेगी. 13225-13226 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस तथा 23225-23226 सहरसा-दानापुर एक्सप्रेस राजेंद्र नगर तथा बरौनी के बीच संयुक्त रूप से चलेगी. ट्रेन शाम 7.25 बजे राजेंद्र नगर पर आयेगी और सुबह 7.15 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें