कई थाने की पुलिस ने रोहियार में इसी सूचना पर की थी छापेमारीचौथम. दियारा में एक बार फिर से नक्सली गतिविधि बढ़ जाने के कारण जिले की पुलिस की नींद हराम हो गयी है. बीते सोमवार को कई थानों की पुलिस ने नक्सलियों के होने की सूचना पर थाना क्षेत्र के रोहियार गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पर, कई थानों की पुलिस का एक साथ आना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार, फरकिया दियारा को एक बार फिर से नक्सली अपना सेफ जोन बनाने की तैयारी में हैं. नक्सली इस क्षेत्र में धीरे-धीरे सदस्यता अभियान भी चला रहे हैं. इससे जिले की पुलिस बेखबर है. विगत एक सप्ताह से दर्जनों की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों को चौथम एवं मानसी के सीमावर्ती क्षेत्र सोनवर्षा एवं रोहियार गांव के बहियार में लगे मक्का के खेत में लोग देख रहे हैं. बताया जाता है कि पुलिस के आने के पूर्व नक्सलियों का यही ठिकाना था. पुलिस के आने की सूचना इन नक्सलियों को लग गयी, इसलिए वे यहां से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गये. हालांकि इसके बाद भी पुलिस ने दियारा में लगे मक्के के खेतों को पूरी तरह से छान डाला. छापेमारी अभियान का नेतृत्व सदर पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार कर रहे थे. अभियान में चौथम, मानसी, मुफस्सिल, बेलदौर, महेशखूंट के थानाध्यक्ष भी शामिल थे. हालांकि इस बात की चर्चा भी हो रही है कि नक्सलियों का मुख्य सरगना अभी जेल मंे है. इस कारण यहां संगठन कमजोर बताया जा रहा है. चर्चा इस बात की भी है कि दर्जनों की संख्या में यहां आये नक्सली गिरोह के सदस्य युवाओं को अपनी टोली में शामिल करने की योजना में हैं.
कहीं दियारा में सदस्यता अभियान तो नहीं चला रहे नक्सली!
कई थाने की पुलिस ने रोहियार में इसी सूचना पर की थी छापेमारीचौथम. दियारा में एक बार फिर से नक्सली गतिविधि बढ़ जाने के कारण जिले की पुलिस की नींद हराम हो गयी है. बीते सोमवार को कई थानों की पुलिस ने नक्सलियों के होने की सूचना पर थाना क्षेत्र के रोहियार गांव में सघन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement