11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीता के सरोद और रेखा के गायन से सजेगा कालिदास रंगालय

लाइफ रिपोर्टर@पटनाकालिदास रंगालय में शास्त्रीय संगीत का अद्भुत नजारा 29 अप्रैल को शाम के छह बजे से देखने को मिलेगा. यह जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ के सचिव सजल कौशर ने दी. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ की संस्था ‘प्राचीन कला केन्द्र’ ने इसका आयोजन किया है. इनके साथ […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाकालिदास रंगालय में शास्त्रीय संगीत का अद्भुत नजारा 29 अप्रैल को शाम के छह बजे से देखने को मिलेगा. यह जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ के सचिव सजल कौशर ने दी. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ की संस्था ‘प्राचीन कला केन्द्र’ ने इसका आयोजन किया है. इनके साथ प्राचीन कला केन्द्र के रजिस्ट्रार डॉ शोभा कौशर और सचिव सजल कौशर भी थे. उन्होंने बताया कि शास्त्रीय संगीत संध्या में प्रखर शास्त्रीय गायिका रेखा रत्नम दास एवं चर्चित रीता दास की बेहतरीन पेशकश लोगों को देखने को मिलेगी. संगीत से भरी शाम को यादगार बनाने की भरपूर कोशिश की गयी है. सजल कौशर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह करेंगे. सजल कौशर ने बताया कि संगीत और नृत्य कला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. इस अमूल्य धरोहर को सजाने और प्रफुल्लित करने का अद्भुत कार्य प्राचीन कला केन्द्र कर रही है. प्राचीन कला केन्द्र कला को बढ़ावा देने के लिए न सिर्फ विधिवत प्रशिक्षण देता है, बल्कि उभरते कलाकारों को सम्मानित स्थान दिलाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी रजिस्टार एसएस नायक, वरीय लेखापाल, व्योमकेश जेना, सहायक रजिस्टार आनंद प्रसाद वरुआ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें