20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला में आंधी, दो बिजली टावर गिरे

रागगढ़- एक लाख 32 हजार वोल्टेज के थे टावर- कई पेड़ व बिजली खंभे भी गिरे – दर्जनों गांवों में बिजली ठप – कई घरों-दुकानों की छत उड़ीफोटो फाइल : 28 चितरपुर के, एल, पी, क्यू, आर तूफान से घर हुआ ध्वस्त, सड़क पर गिरा हुआ पेड़, टावर एवं खंभाप्रतिनिधि, गोला/चितरपुर / दुलमीरामगढ़ के गोला […]

रागगढ़- एक लाख 32 हजार वोल्टेज के थे टावर- कई पेड़ व बिजली खंभे भी गिरे – दर्जनों गांवों में बिजली ठप – कई घरों-दुकानों की छत उड़ीफोटो फाइल : 28 चितरपुर के, एल, पी, क्यू, आर तूफान से घर हुआ ध्वस्त, सड़क पर गिरा हुआ पेड़, टावर एवं खंभाप्रतिनिधि, गोला/चितरपुर / दुलमीरामगढ़ के गोला क्षेत्र में मंगलवार दोपहर आंधी-पानी में लाखों की क्षति हुई. पूरबडीह बरवाटांड़ में एक लाख 32 हजार वोल्टेज के दो बिजली टावर गिर गये. बिजली के कई खंभे भी गिर गये. दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. गोला व चितरपुर में दर्जनों घरों की एसबेस्टस सीट व छप्पर उड़ गयी. जिससे लोगों को आर्थिक क्षति हुई है. गोला में आकाश होटल, सेजल श्रृंगार स्टोर सहित कई दुकानों, मकानों की छप्पर क्षतिग्रस्त हो गयी.दो बजे बारिश के साथ तेज हवाजानकारी के अनुसार, दिन के करीब दो बजे बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी. बिजली के दो टावर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गये. गोला के पूर्वी जोन में बिजली कट गयी. चितरपुर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. रजरप्पा प्रोजेक्ट में भी लगभग साढ़े तीन घंटे बिजली कटी रही. उत्पादन प्रभावित रहा. क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दुलमी प्रखंड में भी बिजली के पोल व कई पेड़ गिरने की सूचना है.रामगढ़-बोकारो मार्ग पर पेड़ गिरारामगढ़-बोकारो मार्ग पर गोला मेन रोड स्थित कैनरा बैंक के समीप नीम का विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. इससे पांच घंटे आवागमन ठप रहा. पेड़ के साथ विद्युत तार भी सड़क पर गिर गया. कई लोग बाल – बाल बच गये. पेड़ हटाने का कार्य किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें