कैस क्रेडिट के 32.93 लाख रुपये बैंक को नहीं लौटाये पैक्स अध्यक्ष-को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने दिया आदेश संवाददाता, गोपालगंज जिले के सात पैक्स अध्यक्षों पर राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके लिए द गोपालगंज को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने सभी प्रबंधकों को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. 32.93 लाख की राशि पैक्स अध्यक्षों ने समय सीमा बीत जाने के बाद लौटाया नहीं है. द गोपालगंज को-ऑपरेटिव बैंक ने विभिन्न पैक्स को धान की खरीदारी के लिए कैश क्रेडिट ऋण दिया था. एक वर्ष के भीतर वापस करना होता है. राशि लौटाने के लिए बैंक ने पैक्स अध्यक्षों को कई बार अल्टीमेटम दिया, लेकिन राशि नहीं लौटायी गयी है. सर्वाधिक बकाया भरपुरवा पैक्स पर 7.63 लाख रुपये है. सभी राशि विगत वर्ष ली गयी थी. इधर, एमडी के आदेश के बाद सभी शाखा प्रबंधक प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में लग गये हंै.एक नजर में पैक्स एवं बकाया राशिपैक्स का नाम बकाया राशि 1. भीतभेरवा पैक्स 6.15 लाख2. गिरहा पैक्स 2.25 लाख3. डोमनपुर पैक्स 2.77 लाख4.बैकुंठपुर पैक्स 5.30 लाख5. भरपुरवां पैक्स 7.63 लाख6.महम्मदपुर नीलामी पैक्स 5.41 लाख7. बुचेया पैक्स 3.42 लाख कुल 32.93 लाख
BREAKING NEWS
सात पैक्स पर होगी गबन की प्राथमिकी
कैस क्रेडिट के 32.93 लाख रुपये बैंक को नहीं लौटाये पैक्स अध्यक्ष-को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने दिया आदेश संवाददाता, गोपालगंज जिले के सात पैक्स अध्यक्षों पर राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके लिए द गोपालगंज को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने सभी प्रबंधकों को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement