19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोध कार्य में केवीके की सक्रिय भागीदार : डॉ सिंह

फोटो संख्या : 13 व 14 प्रतिनिधि, पूसाराजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में राज्यस्तरीय केवीके के वैज्ञानिकांे के बीच कार्यशाला हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अभियंत्रण कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ एकेपी सिंह ने दीप प्रज्विलत कर उद्घाटन किया. अपने संबोधन में कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के शोध कार्य में कृषि विज्ञान केन्द्रों की सक्रि […]

फोटो संख्या : 13 व 14 प्रतिनिधि, पूसाराजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में राज्यस्तरीय केवीके के वैज्ञानिकांे के बीच कार्यशाला हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अभियंत्रण कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ एकेपी सिंह ने दीप प्रज्विलत कर उद्घाटन किया. अपने संबोधन में कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के शोध कार्य में कृषि विज्ञान केन्द्रों की सक्रि य भागीदारी होती है. केवीके के कायार्ें की सार्थकता हमेशा किसानों के हित से ज़ुड़ा होता है. विश्वविद्यालय से जुड़े नवीनतम तकनीक एवं प्रभेद किसानों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करती है. इस रिव्यू कार्यशाला में आरएयू के सभी तेरह केवीके के समन्वयक ने अपना अपना प्रगति प्रतिवेदन पेश किया. जिससे विगत वर्ष में किये गये कार्य के साथ आगामी वित्तीय वर्ष के लेखा जोखा पर समीक्षा की गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलकाता जोन 2 के क्षेत्रीय परियोजना निदेशक डॉ एके सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में संसद के माध्यम से गोद लिए हुए गांव एवं पीएम के स्वच्छता अभियान में केवीके की महत्वपूर्ण योगदान होगी. इसके अलावे केंद्र एवं राज्य सरकार के मिट्टी हेल्थ कार्ड में भी भूमिका होगी. गांव के युवक व युवितयों को कृषि कार्य को लेकर उत्त्प्रेरित किया जाना है. कार्यशाला के संचालन पराशर शिक्षा के सह निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया. स्वागत भाषण निदेशक डॉ जेपी उप्पाध्याय ने की. मौके पर अधिष्ठाता डॉ. मीरा सिंह, डॉ एसके रॉय, डॉ रविनंदन, डॉ आरसी राय, डॉ सुनीता सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार के अलावे मुख्य सुचना पदाधिकारी डॉ दिव्यांशु शेखर आदि मौजूद थे. वही धन्यवाद् ज्ञापित प्रसार शिक्षा प्रशिक्षण के उप निदेशक डॉ अरु णमिा सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें