17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में फर्नीचर कारीगर की पिटाई, घायल

– लालबाबू समेत डेढ़ सौ महिला व पुरुषों पर एफआइआर- चोर-चोर का हल्ला कर लिया आपसी विवाद का बदला – चंद्रलोक चौक स्थित मुस्कान फर्नीचर में काम करता है रमेश संवाददाता, मुजफ्फरपुरआपसी विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार को चंद्रलोक चौक पर लकड़ी के दुकान में काम करने वाले युवक को चोर-चोर का हल्ला […]

– लालबाबू समेत डेढ़ सौ महिला व पुरुषों पर एफआइआर- चोर-चोर का हल्ला कर लिया आपसी विवाद का बदला – चंद्रलोक चौक स्थित मुस्कान फर्नीचर में काम करता है रमेश संवाददाता, मुजफ्फरपुरआपसी विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार को चंद्रलोक चौक पर लकड़ी के दुकान में काम करने वाले युवक को चोर-चोर का हल्ला कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक का नाम रमेश कुमार बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में पंखाटोली के रहने वाले लालबाबू राम समेत डेढ़ सौ अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ काजीमोहम्मपुर थाना में एफआइआर दर्ज की है. एफआइआर चद्रलोक चौक स्थित मुस्कान फर्नीचर के दुकानदार के बयान पर दर्ज की गयी है. दरअसल, लालबाबू व रमेश मुस्कान फर्नीचर में लकड़ी का काम करते थे. लालबाबू ने ही रमेश को लकड़ी का काम सिखाया. बाद में रमेश अलग होकर अपना काम करने लगा. इससे लालबाबू व रमेश के बीच काफी दिनों से खटपट चल रही थी. शनिवार को रमेश मुस्कान फर्नीचर में लकड़ी का काम कर रहा था. इसी बीच लालबाबू बड़ी संख्या में अज्ञात महिला व पुरुषों के साथ मुस्कान फर्नीचर में काम कर रहे रमेश को पकड़ वहां से उठा कर ले गया. इसके बाद चोर-चोर का हल्ला करते हुए लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इंस्पेक्टर वेदानंद मिश्रा ने बताया कि दुकानदार के बयान पर फिलहाल एफआइआर दर्ज की गयी है. घायल युवक की जानकारी ली जा रही है. लालबाबू समेत अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें