15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में साक्षर हुए 96 कैदी

सीवान. निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से मंडल कारा सीवान में छह दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों को ज्ञान से परिचित कराया गया. इसके बाद इस कार्यक्रम में शामिल सभी कैदियों की परीक्षा ली गयी, जिससे सभी सफल घोषित किये गये. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि इस […]

सीवान. निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से मंडल कारा सीवान में छह दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों को ज्ञान से परिचित कराया गया. इसके बाद इस कार्यक्रम में शामिल सभी कैदियों की परीक्षा ली गयी, जिससे सभी सफल घोषित किये गये. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 74 पुरुष कैदी एवं 10 महिला कैदियों को साक्षर किया गया. कैदियों में भी इस प्रेरणा कार्यक्रम को लेकर गहरी रुचि देखी गयी. जेल अधीक्षक द्वारा परीक्षा में सफल होने के बाद कैदियों को प्रमाणपत्र दिया गया, जो वर्ग तीन के स्तर का मान्य होगा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर जेल प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जाता है. साथ ही अन्य संवर्धन एवं लघु व कुटीर उद्योग की जानकारी संबंधी कार्यक्रम भी चलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें