नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है. विद्यालय के भैया-बहनों ने सराहनीय सफलता प्राप्त की है. विद्यालय से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में कुल 51 भैया-बहन शामिल हुए थे, जिनमें 46 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. गणित में पांच भैया-बहनों ने 100 तथा विज्ञान में 95 से अधिक अंक आठ भैया-बहनों को प्राप्त हुआ है. पुरनानगर ग्राम के भुड़लीतर टोला निवासी राजेश्वर प्रसाद को पुत्र अंकित कुमार ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्या मंदिर का पिछला सभी रिकार्ड तोड़ दिया है. विद्यालय स्तर पर टॉप टेन में अंकित कुमार 444 अंक (88.8 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम नीतीश कुमार 443 अंक (88.6%) अंक प्राप्त कर दूसरा, प ाद कुमार गुप्ता 434 अंक (86.9%) प्राप्त कर तीसरा, मंसूर आलम 43 अंक (86.8% प्राप्त कर तीसरा, सौरभ कुमार सिंह 431 अंक (86.2%) प्राप्त कर चौथा, आयुष राज 430 अंक (86%) प्राप्त कर पांचवां, दीपक कुमार पासवान 426 अंक (85.2%) प्राप्त कर छठा, प्रियंका निधि 417 अंक (83.4%) प्राप्त कर सातवां, अभिजीत कुमार (416 (83.4%) प्राप्त कर आठवां, अभय कुमार शर्मा 415 (83%) प्राप्त कर नौवां तथा शिवम कुमार चौबे 407 अंक (81.4%) प्राप्त कर अपने विद्यालय में दसवां स्थान प्राप्त किया है. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सराहनीय सफलता पर भैया-बहनों, मार्गदर्शक आचार्य, प्रधानाचार्य एवं पालक अभिभावकों को बधाई देने का तांता लगा है. बधाई देनेवालों में विद्यालय सचिव सुरेंद्रनाथ चौबे, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, अभिभावक प्रतिनिधि अश्विनी कुमार, संरक्षक महेश प्रसाद साहू, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, गोकुल प्रसाद, नंदलाल प्रसाद सह सचिव सहित अन्य शामिल हैं.
एसवीएम का परिणाम शत-प्रतिशत
नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है. विद्यालय के भैया-बहनों ने सराहनीय सफलता प्राप्त की है. विद्यालय से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में कुल 51 भैया-बहन शामिल हुए थे, जिनमें 46 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. गणित में पांच भैया-बहनों ने 100 तथा विज्ञान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement