कोलकाता. मैच के दौरान सिर पर लगी चोट से घायल हुए युवा क्रिकेटर राहुल घोष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पिछले मंगलवार को कोलकाता पुलिस एवं विजय स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ( सीएबी) के सेकेंड डिवीजन के एक मैच के दौरान एक कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए राहुल के सिर पर गेंद जा लगी थी. उन्हें तुरंत नाइटिंगल अस्पताल में भरती कराया गया था, तब से वहीं उनका इलाज चल रहा था. राहुल का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताते हुए सोमवार रात अस्पताल से छुट्टी दे दी. उनका इलाज कर रहे डॉ बुद्धदेव साहा ने बताया कि राहुल को तीन सप्ताह के लिए आराम करने के लिए कहा गया है. कोलकाता पुलिस टीम के खिलाड़ी 20 वर्षीय राहुल को जब अस्पताल से छुट्टी मिली तो बाहर उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में उनके परिजन व मित्र मौजूद थे. गौरतलब है कि जिस दिन राहुल घायल हुए थे, उससे एक दिन पहले नाइटिंगल अस्पताल में ही भरती इस्ट बंगाल के युवा खिलाड़ी अंकित केसरी की मौत हो गयी थी.
Advertisement
राहुल को मिली अस्पताल से छुट्टी
कोलकाता. मैच के दौरान सिर पर लगी चोट से घायल हुए युवा क्रिकेटर राहुल घोष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पिछले मंगलवार को कोलकाता पुलिस एवं विजय स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ( सीएबी) के सेकेंड डिवीजन के एक मैच के दौरान एक कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement