छापेमारी में डीजल बनानेवाला 30 किलो पाउडर बरामद होना इसका संकेत है कि इसकी सुरक्षा में लगी एजेंसी की मिलीभगत हैबेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी इलाके में इन दिनों तेल चोरी की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. मंगलवार को छापेमारी के बाद इस कांड का खुलासा होने के बाद कई लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गये हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आइओसी के मार्केट डिवीजन की लापरवाही से भारी मात्रा में तेल की चोरी की जा रही है. छापेमारी के दौरान डीजल बनानेवाला 30 किलो पाउडर बरामद होना इस बात का संकेत है कि इसकी सुरक्षा में लगी एजेंसी की मिलीभगत के बिना इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता. इसकी जांच की जा रही है. आइओसी के द्वारा कभी भी इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि जिसके घर में चोरी हो रही है और वही बेखबर हो, तो चोरी को रोक पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है. इसकी पूरी जानकारी पेट्रोलियम मंत्रालय को भेजी जायेगी. एक विशेष अभियान के तहत बरौनी औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे अनधिकृत लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जायेगी.
तेल चोरी में संलिप्त लोग होंगे बेनकाब : डीएम
छापेमारी में डीजल बनानेवाला 30 किलो पाउडर बरामद होना इसका संकेत है कि इसकी सुरक्षा में लगी एजेंसी की मिलीभगत हैबेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी इलाके में इन दिनों तेल चोरी की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. मंगलवार को छापेमारी के बाद इस कांड का खुलासा होने के बाद कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement