मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम की अनुषंगी एलआईसी नेपाल भूकंप पीड़ितों के दावों को तेजी से निपटान करने को तैयार है. मुंबई में एलआईसी के कारपोरेट कार्यालय ने अपनी नेपाल की इकाई को इस बारे में विशेष निर्देश जारी कर दिए हैं.
एलआईसी के चेयरमैन एस के रॉय ने कहा, नेपाल में हमारी अलग कंपनी एलआईसी नेपाल है. इसमें एलआईसी की बहुलांश 55 फीसद हिस्सेदारी है. अभी वहां निष्कर्ष पर पहुंचना कठिन है. भूकंप के बाद से स्कूल व कॉलेज सब बंद हैं.
रॉय एलआईसी नेपाल के भी गैर कार्यकारी चेयरमैन हैं. उन्होंने कहा, मैंने एलआईसी नेपाल को मशविरा नोट भेजा है और उनसे कहा है कि एलआईसी ऐसी परिस्थितियों में जैसा भारत में करती है, वैसे ही उन्हें वहां करना चाहिये.
उत्तराखंड बाढ के समय जिस प्रकार दावों के निपटान में नियम व शर्तों में कुछ रियायत दी गई, वहां भी दावों के निपटान में हम ऐसे तरीके अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही दावा किया जाएगा वैसे ही उसका निपटान कर दिया जाएगा.
इस बीच, मेटलाइफ फाउंडेशन ने इंटनेशनल मेडिकल कॉर्प्स नेपाल भूकंप कोष में 2,50,000 डालर का योगदान करने की घोषणा की है. मेटलाइफ का भारत में पीएनबी के साथ संयुक्त उद्यम है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.