13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी रक्षामंत्री एश्‍टन कार्टर जून में आयेंगे भारत, रक्षा क्षेत्र के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

नयी दिल्ली : अमेरिका के नये रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर जून में भारत यात्रा पर आयेंगे और इस दौरान वह अगले दस वर्षों के लिए भारत के साथ विस्तृत रक्षा रुपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. कार्टर के एजेंडा में 22 अपाचे एवं 15 चिनुक हैवी-लिफ्ट हेलीकाप्टरों के लिए ढाई अरब डालर के सौदे के अलावा […]

नयी दिल्ली : अमेरिका के नये रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर जून में भारत यात्रा पर आयेंगे और इस दौरान वह अगले दस वर्षों के लिए भारत के साथ विस्तृत रक्षा रुपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. कार्टर के एजेंडा में 22 अपाचे एवं 15 चिनुक हैवी-लिफ्ट हेलीकाप्टरों के लिए ढाई अरब डालर के सौदे के अलावा सैन्य प्रौद्योगिकी के प्रस्तावित सह-विकास एवं सह-उत्पादन पर बातचीत भी आगे बढ़ायी जायेगी.

इसमें एयरक्राफ्ट कैरिअर प्रेषण प्रणाली से लेकर मिनी ड्रोन प्रौद्योगिकी शामिल हैं. भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, ‘हमने 30 नयी पहल, 30 विभिन्न वार्ताएं शुरू की हैं.’

उन्होंने कहा कि यहां अमेरिकी दूतावास में अमेरिकी सरकार के हर हिस्से के लोग मौजूद हैं और वह भारत सरकार के लोगों के साथ बातचीत करते रहते हैं. ‘हम इस क्षण हाथ से निकलने नहीं देना चाहते हैं.’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि जून में दोनों सरकार के बीच उच्च स्तरीय वार्ता सफल रहेगी.

उन्होंने कहा कि कार्टर जून की शुरुआत में यहां होंगे और अमेरिका उस 10 वर्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद कर रहा है जिस पर ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सहमति बनी थी. उन्होंने प्रथम अमेरिका-भारत शोध समूह शिखर सम्मेलन में कहा, ‘हम अभ्यास एवं संयुक्त प्रशिक्षण मामले में काफी कुछ करने की संभावना तलाश रहे हैं और उम्मीद है कि हम रक्षा उत्पादों को भारत में ही तैयार करने की भारत की क्षमता बढाने में और अधिक योगदान कर सकेंगे.’

उन्होंने कहा कि दोनों देश समुद्री सहयोग, समुद्री रास्तों को खुला रखने, बडे पैमाने पर तबाही मचाने वाले हथियारों से मुकाबला करने, आपदा के समय मानवीय सहायता में सहयोग पर मिलकर काम करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें