नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मध्यम अवधि नोट्स (एमटीएन) कार्यक्रम के तहत 75 करोड डालर (करीब 4,750 करोड रुपये) जुटाने के लिए अपना बांड निर्गम आज खोल दिया. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘बैंक ऑफ इंडिया, विदेशी बाजारों में एमटीएन कार्यक्रम के तहत अपना बांड निर्गम खोल रहा है.
निर्गम का आकार 75 करोड डालर है और बांड परिपक्वता अवधि पांच साल की होगी.’ बैंक को 2005 से एमटीएन के जरिए 5 अरब डालर जुटाने की निदेशक मंडल से मंजूरी मिली हुई है और बैंक ने अभी तक ढाई अरब डालर जुटाये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.