12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात की गिफ्ट सिटी में नयी शाखा खोलेगी कोटक महिन्द्रा बैंक

मुंबई : देश में निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बडे बैंक कोटक महिन्द्रा बैंक ने आज कहा कि उसने गुजरात की गिफ्टी सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र (आइएफसी) में अपनी शाखा खोलने की योजना बनायी है. बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने यहां बताया, ‘हमने गुजरात की गिफ्ट सिटी में स्थान […]

मुंबई : देश में निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बडे बैंक कोटक महिन्द्रा बैंक ने आज कहा कि उसने गुजरात की गिफ्टी सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र (आइएफसी) में अपनी शाखा खोलने की योजना बनायी है. बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने यहां बताया, ‘हमने गुजरात की गिफ्ट सिटी में स्थान लेने का निर्णय किया है. हमारा मानना है कि आप यदि देश में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाते हैं, चाहे वह कहीं भी हो, तो हम उसमें भागीदारी का विकल्प रखना चाहेंगे.’

उन्होंने कहा कि बैंक अहमदाबाद के करीब बनी गिफ्ट सिटी से कामकाज शुरू करने के प्रयासस्वरुप नियामकीय और कराधान के मोर्चे पर होने वाले घटनाक्रमों पर नजर रखेगा. यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र होगा. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र ढांचागत रुप में बेश देश के भीतर होगा लेकिन इसमें कामकाज एक तरह से विदेशी कार्यालय की तरह होगा जिसमें पूंजी का आवागमन काफी आसान होगा.

बैंकों के लिये इस तरह के केंद्रों पर मौजूदगी काफी मददगार साबित होगी. बैंक इसमें अपनी उपस्थिति के जरिये अपने कार्पोरेट ग्राहकों की विदेशी मुद्रा जरुरतों को पूरा कर सकेंगे. दुबई में इसी तरह के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र में कई भारतीय बैंक पहले से ही मौजूद हैं. कोटा महिन्द्रा बैंक की न्यूयार्क, लंदन, दुबई, अबु धाबी, मारीशस और सिंगापुर में उपस्थिति है, जहां बैंक के प्रतिनिधि कार्यालया और शाखायें काम कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें