15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एन श्रीनिवासन ने कहा, मैं अनुराग ठाकुर के साथ जुबानी जंग में नहीं पड़ना चाहता

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की एक सट्टेबाज के साथ तसवीर सामने आने के बाद जब आईसीसी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी, तो अनुराग ठाकुर ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने को पत्र लिखकर जवाबी हमला किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एन श्रीनिवासन ने कहा, मैंने वह पत्र देखा […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की एक सट्टेबाज के साथ तसवीर सामने आने के बाद जब आईसीसी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी, तो अनुराग ठाकुर ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने को पत्र लिखकर जवाबी हमला किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एन श्रीनिवासन ने कहा, मैंने वह पत्र देखा है जिसे अनुराग ने लिखा और जो मीडिया के पास भेजा गया है.

उन्होंने उसमें कुछ लिखा है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें मीडिया के जरिये जवाब देना सही नहीं होगा. श्रीनिवासन से पूछा गया कि क्या वह ठाकुर की कड़ी प्रतिक्रिया से सकते में हैं, उन्होंने कहा, अनुराग ने जो कुछ लिखा है यदि मुझे लगता है कि उसका जवाब देना चाहिए तो मैं निजी तौर पर उन्हें पत्र लिखूंगा. आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने ठाकुर के किसी करण गिल्होत्रा के साथ फोटो होने के संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखा है. गिल्होत्रा का नाम संदिग्ध सटोरियों की कथित सूची में है.

ठाकुर ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया की और उन्होंने श्रीनिवासन को निशाना बनाया और उनसे संदिग्ध सटोरियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा.उन्होंने अपने पत्र का अंत श्रीनिवासन को यह सलाह देते हुए किया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी सट्टेबाजों की सूचना साझा करें जिनकी सट्टेबाजी में भागीदारी साबित हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें