पटना :देश अभी भूकंप के सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि प्रकृति ने अपना एक और रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आज सुबह से ही नेपाल और उत्तरप्रदेश में मौसम ने अचानक अपना रुख बदला और तेज हवाएं चलने लगी. नेपाल में भारी बारिश हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश से भी बारिश की खबरें हैं. दोपहर से बिहार और झारखंड में भी तेज हवाएं चलने लगीं हैं. खबर है कि पटना में तेज हवाएं चल रहीं हैं. तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी भी आयी है. जिसके कारण लोग एक बार फिर अनिष्ट की आशंका से ग्रसित हो गये हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के पूर्णिया में तूफान आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी.
बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश में अचानक हुए मौसम परिवर्तन पर मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौर ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. उन्होंने बताया कि इन राज्यों में अलर्ट कर दिया गया है.
Strong winds blowing in Patna, Bihar pic.twitter.com/WpAcyb1onU
— ANI (@ANI) April 28, 2015
Sudden change in weather; strong winds blowing in Patna. pic.twitter.com/Ni0mMZ1tNl
— ANI (@ANI) April 28, 2015