नयी दिल्ली : दवा कंपनी वॉकहार्ट ने अमेरिकी बाजार से चुनिंदा दवाएं वापस मंगाई हैं. ये दवाएं महाराष्ट्र के चिकलथाना एवं वालुज स्थित दो संयंत्रों में तैयार की गयी थीं. इन संयंत्रों पर यूएसएफडीए ने आयात पाबंदियां लगायी थी. वॉकहार्ट की एल-1 चिकलथाना इकाई अपनी दवा मेटोप्रोलोल एक्सआर के लिए आयात अलर्ट के दायरे में है.
इस दवा का उपयोग रक्तचाप के इलाज में किया जाता है. वहीं वालुज इकाई पर भी अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने 2013 में आयात पाबंदियां लगायी थीं. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एल-1 चिकलथाना एवं वालुज इकाइयों के निरीक्षण के दौरान यूएसएफडीए ने आयात अलर्ट से पूर्व विनिर्मित कुछ उत्पादों की खेपों के संबंध में कुछ टिप्पणियां की हैं. ‘ऐतिहात के तौर पर कंपनी ने अमेरिकी बाजार में शेष बची दवाओं की खेप वापस मंगाने का निर्णय किया है.’
वॉकहार्ट का शेयर 11 प्रतिशत टूटा
दवा कंपनी वॉकहार्ट के शेयर आज 11 प्रतिशत से अधिक टूट गये. कंपनी महाराष्ट्र के चिकलथाना और वालुज स्थित अपने दो संयंत्रों में तैयार चुनिंदा दवाओं की कुछ खेप अमेरिका से वापस मंगा रही है. बीएसई में कंपनी का शेयर 11.2 प्रतिशत गिरकर 1,181 रुपये पर आ गया, जबकि एनएसई में कंपनी का शेयर 11.36 प्रतिशत गिरकर 1,177.05 रुपये पर आ गया. हालांकि, बाद में शेयर भाव में कुछ सुधार आया और यह 4.15 प्रतिशत नीचे 1,277 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.