श्रीनगर: झुन्नी कला पंचायत डंगराहा गांव वार्ड संख्या आठ, सात ततमा टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को गढ़िया बलुआ चौक स्थित पूर्णिया-रानीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छह घंटे तक सड़क जाम से लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी. सड़क जाम करते ग्रामीणों ने बताया कि झुन्नी पंचायत के डंगराहा गांव में ततमा टोला एवं संथाली टोला में बीते मंगलवार को आयी आंधी तूफान में घर, मकान एवं फसल की क्षति काफी हुई है.
लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. सैकड़ों आशयाने उजड़ गये हैं. सैकड़ों एकड़ में लगे मक्का का फसल बुरी तरह नष्ट हो गया है. फिर भी सरकारी स्तर पर डंगराहा गांव में ना कोई क्षति का आकलन हो रहा है और ना ही कोई सरकारी सहायता अब तक मिली है जिससे ग्रामीणों का आक्रोश प्रशासनिक पदाधिकारी के प्रति बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों का आक्रोश इतना फुट पड़ा कि सोमवार को गढ़िया चौक पर महिला एवं पुरुष लाठी डंडे ढोल ढाक के साथ सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और अपनी मांग पर अड़े रहे.
एक भी वाहन को आवागमन के लिए प्रवेश करने नहीं दिया. ग्रामीणों का नारा था कि मेरी मांग पूरा करो, आंधी तूफान में हुए क्षति का आकलन कर सहायता राशि प्रदान करो, सोमवार को इसी तरह बाघमारा, बीबीगंज पुल पर लोगों ने सहायता राशि नहीं मिलने के आक्रोश में सड़क जाम कर दिया. पूरा दिन जाम की समस्या से लोग झुझते रहे. समाचार लिखने समय तक जाम हटाने की समस्या का निदान नहीं हो पाया था.