मुंबई : सिल्वर स्क्रीन से लंबे समय से गायब रही पूजा बत्रा अपने नये रिश्ते के कारण एक बार फिर सुर्खियों मेंहैं. अपने पति डॉ सोनू आलुवालिया से अलग होने के बाद पूजा को एक साथी की तलाश थी. अब उनकी तलाश खत्म हुई है. उन्हें अपना जीवन साथी भी पेरिस जैसे शहर में मिला. उन्होंने कहा कि उन्हें उनका जीवन साथी मिल गया है. उसका नाम क्रिसचियन मीडिलथोन है और काफी लंबे समय से इस रिश्ते में हैं, हालांकि उन्होंने शादी के संबंध में कहा कि अभी शादी के संबंध में हम गंभीरता से सोच रहे हैं. संभव है कि इसमें एक साल का वक्त लगे पर हम जल्दी शादी करेंगे.
Advertisement
पूजा बत्रा को सात समंद पार मिला नया ब्वॉय फ्रेंड, जल्द करेंगी शादी
मुंबई : सिल्वर स्क्रीन से लंबे समय से गायब रही पूजा बत्रा अपने नये रिश्ते के कारण एक बार फिर सुर्खियों मेंहैं. अपने पति डॉ सोनू आलुवालिया से अलग होने के बाद पूजा को एक साथी की तलाश थी. अब उनकी तलाश खत्म हुई है. उन्हें अपना जीवन साथी भी पेरिस जैसे शहर में मिला. […]
पूजा बत्रा बॉलीवुड का एक जाना पहचाना चेहरा रही हैं. अपने करियर के ढलान में उन्होंने शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली. इस दौरान भी उनके कई एक्ट्रेस के साथ रिश्तों की बात सामने आयी. इसमें एक नाम बिग बॉस फेम अरमान कोहली का भी था. 90 के दशक में इन दोनों के बीच रिश्तों की अफवाह जोरो पर थी. हाल में ही दोनों की मुलाकात भी एक लंच के दौरान हुई थी. पूजा ने इस संबंध में बताया कि हां मेरी मुलाकात अरमान से मुंबई में एक पार्टी के दौरान हुई थी. हम काफी लंबे समय बाद मिले थे. उन्होंने फिल्मों की कई स्क्रीप्ट और काम के विषय में पूछा अगर अच्छा मौका मिला तो हम साथ काम करेंगे लेकिन मैं एक रिलेशनशिप में हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement