बोकारो: सेक्टर वन स्थित एचएससीएल के सभागार में नेशनल हॉकर्स फेडरेशन की ओर से राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ. उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सब्बीर विद्रोही, महासचिव गिरिश पांडेय, उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता इंद्रदेव महतो व संचालन निजाम अंसारी ने किया. हाजी विद्रोही ने कहा : झारखंड में फुटपाथ दुकानदारों की संख्या पांच लाख के लगभग है, जो विभिन्न जिलों में दैनिक उपयोग की चीजें उपलब्ध कराती है.
इसके बाद भी ये उपेक्षित हैं. इनका स्थायीकरण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. बेरमो विधायक श्री बाटुल ने कहा : फुटपाथ दुकानदारों के हित में लड़ाई लड़ी जायेगी. हर हाल में यह कानून लागू होगा. महासचिव श्री पांडेय ने कहा : झारखंड सरकार ने फुटपाथ दुकानदारों के हित में 30 अगस्त 2011 को झारखंड शहरी फेरीवाले विधेयक 2011 को पारित कर दिया है. छह सितंबर 2013 को केंद्र सरकार ने रोजगार अधिकार के रूप में लोस में पथ विक्रेता जीविका का संरक्षण व पथ विक्रय का विनियम विधेयक 2014 पारित कर दिया है.
नौ सितंबर 2013 को सर्वोच्च न्यायालय ने फैसले में इसे नौ फरवरी 2014 तक लागू करने की बात कही थी. यह भी कहा था कि जब तक यह लागू नहीं होता है, फुटपाथ दुकानों को यथास्थिति रखा जाये. इसका पालन जिला प्रशासन व बोकारो प्रबंधन को करना चाहिए.
इन्होंने किया संबोधित : सम्मेलन को निखिल जाना, उमेश गुप्ता, कमरूल हसन, जनार्दन सिंह, संजय कुमार, दशरथ महतो, गुलाम हसन, उमेश सिंह, नौशाद अहमद, एमडी यादव, गायत्री देवी, मीना देवी, गीता देवी, मस्तान मिश्र, इम्तियाज खान, संतोष सिन्हा, केवल चौहान, डीपी लाल, इरफान खान, हीरालाल गुप्ता, राजीव कंठ, शरीफ अंसारी ने भी संबोधित किया.