11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रम को राज्य में तीसरा स्थान

हजारीबाग : इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छह विद्यार्थियों ने इंटर साइंस 2015 की परीक्षा में झारखंड टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. विक्रम कुमार ने 444 अंक ला कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया. विकास कुमार ने 438 अंक ला कर राज्य में चौथा स्थान, तुणोश कांत ने 433 अंक ला कर […]

हजारीबाग : इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छह विद्यार्थियों ने इंटर साइंस 2015 की परीक्षा में झारखंड टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. विक्रम कुमार ने 444 अंक ला कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया. विकास कुमार ने 438 अंक ला कर राज्य में चौथा स्थान, तुणोश कांत ने 433 अंक ला कर राज्य में 7वां स्थान, देवनंदन कुमार ने 431 अंक ला कर राज्य में आठवां स्थान,
उमेश कुमार यादव ने 431 अंक ला कर राज्य में आठवां स्थान, पंकज कुमार ने 429 अंक ला कर राज्य में 11वां स्थान प्राप्त किया है. जबकि चंदन कुमार 424, आशीष कुमार 419, राहुल कुमार 418, रंजन सिंह 415, चंदन कुमार शर्मा 415, राकेश कुमार 413, रोहित कुमार 412, विनोद पांडेय 411, अंजलि सिसोदिया 408, रवि कुमार 408, अनुभा प्रिया 407, रवि रंजन 402, शिव पूजन दांगी 400, अनमोल कुमारी 400 अंक प्राप्त कर पूरे झारखंड में अपना लोहा मनवाया. रिजल्ट आते ही पूरे कॉलेज परिसर में खुशी की लहर दौड़ गयी. सभी लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे. विज्ञान विषय की पढ़ाई में इंटर साइंस कॉलेज राज्य में अलग पहचान बनायी है. यहां के विद्यार्थी इंटर साइंस व विभिन्न प्रतियोगिता में हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
प्राचार्य ने कहा हजारीबाग का नाम रोशन हुआ : प्राचार्य बसंत कुमार झा ने कहा कि कॉलेज के अलावा इन विद्यार्थियों ने हजारीबाग का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है. कॉलेज के विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष झारखंड टॉप टेन में अपना स्थान बना रहे हैं. इस वर्ष भी संस्थान के छह विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. कॉलेज के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
विक्रम इंजीनियर बनना चाहता है : राज्य के तृतीय टॉपर विक्रम कुमार ने बताया कि आगे वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई दीपक कुमार, माता सबिता देवी, पिता रुपलाल प्रसाद को दिया है.
विक्रम हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम भुताही मुरगांव का रहनेवाला है. मजदूर का बेटा राज्य में चौथा टॉपर : राज्य के चौथे टॉपर विकास कुमार आगे जेनरल कंप्टीशन की तैयारी करना चाहते हैं इनके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. इन्हें पढ़ाई के साथ-साथ पेटिंग करने का शौक है. उन्होंने पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी आनंद लें. टय़ूशन के बजायखुद पढ़े.
शिक्षक पुत्र को राज्य में सातवां स्थान : राज्य के सातवें टॉपर तुणोशकांत आगे कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. वह इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं. तुणोशकांत के पिता प्रवीण कुमार कुशवाहा शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज के अलावा ये छह घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें