12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य मैट्रिक का जिला टॉपर

मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले गोड्डा/महगामा : जिले में मैट्रिक की परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर ललमटिया के छात्र आदित्य राज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल सहित जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. आदित्य राज महागामा के महुवारा गांव का रहने वाला है. आदित्य को मैट्रिक में कुल […]

मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
गोड्डा/महगामा : जिले में मैट्रिक की परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर ललमटिया के छात्र आदित्य राज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल सहित जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. आदित्य राज महागामा के महुवारा गांव का रहने वाला है. आदित्य को मैट्रिक में कुल 453 अंक मिले हैं.
उसे गणित में 96, अंगरेजी में 92, हिंदी में 88, समाज शास्त्र में 94 तथा साइंस में 83 अंक प्राप्त हुए हैं. पिता उमाकांत भगत उच्च विद्यालय सरोतिया में शिक्षक हैं तथा मां प्रेमलता देवी गृहणी है. पुत्र की सफलता पर माता-पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही उसका पुत्र पढ़ाई में बेहतर करता रहा है. आदित्य कु मार आइआइटी से इंजीनियरिंग करना चाहता है.
पूजा भी टॉप टू में
सरस्वती शिशु मंदिर ललमटिया की छात्र पूजा कुमारी को मैट्रिक की परीक्षा में 453अंक प्राप्त हुए. पूजा कुमारी के पिता नुनाराम महतो चितरकोठी ललमटिया की रहने वाली है. पूजा को हिंदी में 90, अंगरेली में 90, गणित में 94, विज्ञान में 91, समाज शास्त्र में 88 अंक प्राप्त हुए हैं. पूजा कुमारी इंजीनियर बनना चाहती है.
अनुराधा रानी को मिला 10 वां स्थान
इंदिरा गांधी जनजातिय विद्यालय की छात्र अनुराधा रानी को मैट्रिक की परीक्षा में 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है. अनुराधा को कुल 433 अंक प्राप्त हुए हैं. उसने 86.6 प्रतिशत अंक अर्जित किया है.
टॉप 11 में बसंतराय के परसिया के शिवगतुल्ला को 430 अंक
मौलाना अबुल कलाम आजाद विद्यालय परसिया के छात्र शिवगतुल्ला ने जिले में 11 वां स्थान प्राप्त किया है. 430 अंक ला कर 86 प्रतिशत से सफलता हासिल की है. शिवगलुल्ला के पिता मो हारून रशीद इसी विद्यालय के प्राचार्य हैं. शिवगतुल्ला पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें