Advertisement
विशेष अभियान : एक रात में पकड़े गये छह दर्जन लोग
गिरिडीह : फरार वारंटी और केश के नामजद अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने के एसपी कुलदीप द्विवेदी के फरमान का व्यापक असर पड़ा है. रविवार को शुरू किये गये विशेष समकालीन अभियान के तहत गिरिडीह पुलिस ने छह दर्जन से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जमानतीय धारा में गिरफ्तार किये गये लोगों को थाना […]
गिरिडीह : फरार वारंटी और केश के नामजद अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने के एसपी कुलदीप द्विवेदी के फरमान का व्यापक असर पड़ा है. रविवार को शुरू किये गये विशेष समकालीन अभियान के तहत गिरिडीह पुलिस ने छह दर्जन से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
जमानतीय धारा में गिरफ्तार किये गये लोगों को थाना से ही जमानत दे दी गयी है तो कई लोगों को कोर्ट का रिकॉल दिखाने पर छोड़ दिया गया. रविवार को मुफस्सिल थाना इलाके में प्रशिक्षु आइपीएस अंशुमान कुमार और अनि अजय कुमार साहू के द्वारा चलाये गये अभियान में 18 वारंटियों को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि 18 में से 11 को थाना से ही जमानत दे दी गयी तो बनियाडीह के बहादुर गोप, योगीटांड़ के धोबी अंसारी, मिथुन भुईयां, हंडाडीह के दिगंबर पांडेय, पुरनानगर के बासु वर्मा, अकदोनी कला के प्रदीप राम और उदनाबाद के खेमचंद को जेल भेजा गया है. वहीं नगर थाना पुलिस ने बिशनपुर से वारंटी मो फिरोज को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है.
डुमरी/इसरी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार समकालीन अभियान में निमियाघाट पुलिस ने रविवार की रात को 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी आरके राणा ने बताया कि 18 लोगों को थाना से ही जमानत दे दी गयी. जबकि एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है. वहीं डुमरी पुलिस ने छह लोगों गिरफ्तार किया. इसमें बलात्कार के प्रयास का आरोपी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement