Advertisement
डीलर के पति की पीट-पीट हत्या
मोहनपुर : युवकों के क्रिकेट खेलने के क्रम में रविवार को हुए विवाद के कारण सोमवार की सुबह ओपी के बघड़ा गांव के संजीव राय के दरवाजे पर बैठे साठ वर्षीय चंदेश्वर राय डीलर पति को करीब बीस की संख्या में हड़वे-हथियार से लैस लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना में चंदेश्वर […]
मोहनपुर : युवकों के क्रिकेट खेलने के क्रम में रविवार को हुए विवाद के कारण सोमवार की सुबह ओपी के बघड़ा गांव के संजीव राय के दरवाजे पर बैठे साठ वर्षीय चंदेश्वर राय डीलर पति को करीब बीस की संख्या में हड़वे-हथियार से लैस लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
इस घटना में चंदेश्वर राय के बड़े पुत्र बिरजू प्रसाद यादव और छोटे पुत्र शिव कुमार राय और पत्नी संध्या देवी भी बुरी तरह से घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज पीसचसी मोहनपुर में कराया जा रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी कि घर के पास ही खुले खेत में गांव के युवक क्रिकेट खेल रहे थे. क्रिकेट खेलने के क्रम में युवकों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी परिणिति का परिणाम चन्देश्वर राय को अपनी जान गवांनी पड़ी.
सोमवार की सुबह चंदेश्वर राय को शायद एहसास नहीं हुआ होगा कि क्रिकेट के खेल के कारण उसकी मौत हो सकती है. किसी ने इस घटना के बाबत सूचना मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय को दी. पुलिस बल के साथ पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस तथ्य का खुलासा पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही हो सकता है कि मौत का कारण क्या है. स्थानीय मोहनपुर ओपी में मृतक के पुत्र ने बीस लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोपियों में भोला राय, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, सुधीर कुमार, पवन कुमार, शंकर राय, चिन्टू कुमार, विन्देश्वर राय, संजय राय, अजय कुमार सुबोध कुमार, संतोश कुमार विन्दी राय, रवि कुमार, रूदल राय, सरोज, मनोज, मीरा देवी, भोला राय के पत्नी, रूदल राय के पत्नी आदि का नाम शामिल हैं. इस घटना के बावत मोहनपुर ओपी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि दर्ज प्राथमिकी में से एक आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया है.
शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस अनुसंधान जारी है. शीघ्र ही तथ्यों का खुलासा कर दिया जायेगा. इधर, घटना के बाद से परिवार में मातमी संदेश से कोहराम मचा हुआ है. शव से लिपट लिपट कर पत्नी, बहू, बेटी वपुत्र का रो-रोकर बुरा हाल था.
इनके क्रंदन एवं चीत्कार से संपूर्ण वातावरण गमगीन था. घटना के बाद इक्ट्ठे लोगों में इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर आंखों से अविरल आंसू बहा रहे थे. पत्नी बार-बार बेसुध हो जा रही थी. मौके पर समाज सेवी सुजीत भगत, विधान चन्द्र राय, प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार राय, चितरंजन सहित दर्जनों व्यक्ति पीड़ित परिवार को ढ़ांढस बंधा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement