Advertisement
पहले तूफान और अब भूकंप ने झकझोरा
लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत, अबतक नौ की मौत समस्तीपुर : पता नहीं समस्तीपुर को किसकी नजर लग गई है़. लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है़ अमूमन इस क्षेत्र में हमेशा शांति बनी रहती थी़. भूकंप के लगातार झटके से लोगों का सामना नहीं हुआ था कि […]
लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत, अबतक नौ की मौत
समस्तीपुर : पता नहीं समस्तीपुर को किसकी नजर लग गई है़. लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है़ अमूमन इस क्षेत्र में हमेशा शांति बनी रहती थी़. भूकंप के लगातार झटके से लोगों का सामना नहीं हुआ था कि मंगलवार की रात आये चक्रवाती तूफान और शनिवार से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों को झकझोर कर रख दिय़ा.
लोगों में भय का माहौल इस कदर पैदा हो गया है कि लोग अपने ही घर जाने से कतरा रहे थे. भूकंप के कारण जिले में अबतक नौ लोगों की मौत हो चुकी है़ जबकि एक दर्जन से अधिक घायल लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है़
भूकंप के कारण लोगों में दहशत इस कदर घर कर चुकी है कि लोग रातों को सो भी नहीं रहे हैं. बरबस ही लोगों में पिछले दो दिनों के दहशत की दास्तान उनके चेहरे पर छा जाती है़ भय का माहौल इस कदर घर कर गया है कि लोग पल पल दशहत में जी रहे हैं. अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिये जाने से लोगों में दहशत का माहौल है़
भूकंप को लेकर मंडल कारा में हाइअलर्ट
दो दिनों से लगातार हो रहे भूकंप व चेतावनी के बाद से मंडल कारा में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है़ भूकंप से बंदियों को बचाने को लेकर तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं. सभी वाडरें में दो-दो सिपाहियों की तैनाती की गयी है़ बंदियों को भी बारी-बारी से सोने की हिदायत दी जा रही है़
तैनात सिपाही दीवार हिलने की सूचना लेते रहे. सिपाहियों को ऐसा महसूस हुआ तो वे अपने-अपने वाडरें के बंदियों को खाली जगह पर लाकर एकत्रित करेंग़े बंदियों को भी हिदायत दी जा रही है कि वे भी हमेशा सतर्क रहें.
कारा अधीक्षक मनोज कुमार के अनुसार बंदियों को कहा गया है कि 24 घंटे तक बारी-बारी से सोना है और एक दूसरे को सहयोग करना है़ दो पालियो में सिपाहियों की अलग-अलग प्रतिनियुक्ति की गई है़ काराधीक्षक के मुताबिक वे भी रात में बंदियों का हालचाल जानने को लेकर जाते हैं. उनसे अपील करते हैं कि वे इस प्राकृतिक आपदा में सतर्क रहें.
रोसड़ा : रह रह कर भूकंप के झटके ने लोगों के मन: स्थिति पर काफी प्रभाव डाल दिया है. लोग चौकन्ना हैं. किसी काम में लगे भी हैं तो भूकंप आने का खौफ मन में समाया हुआ है. विगत तीन दिन से कई बार भूकंप के झटके को झेल चुके लोगों में हमेशा दहशत बनी हुई है.
शनिवार के भूकंप के बाद रविवार को दिन के अलावे रात्रि करीब 9.58 बजे मे कम तीव्रता के भूकंप से लोगों को एक बार फिर से दहशत में डाल दिया. सभी लोग अपने अपने घर द्वार को पलभर में छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गये. साथ ही बच्चे, बड़े व महिलाएं व युवा वर्ग सभी डरे सहमे रतजगा करने को विवश हो गये. शहरी क्षेत्र के लोगों में ज्यादा दहशत व्याप्त था.
सबों को अपने अपने मकान के भूकंप से क्षतिग्रस्त होने का भय सता रहा था. शहर के अधिकतर बच्चे घर में जाने पर दहशतजदा दिख रहे थे.
मनीष, शीतल, प्रियंका, दिव्यांशु, अनामिका, अन्नु, राजेश, मुकेश, कैलाश आदि ने बताया कि पहली बार भूकंप को देखा हैं. शनिवार को आयी भूकंप में अनुमंडलीय अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी.
चिकित्सक व कर्मी अस्पताल से बाहर भागे. दूसरी ओर दर्जनों मरीज भी अस्पताल से बाहर आ गये. इसी क्रम में प्रसव के लिए भर्त्ती देउधा गांव की महिला लालपरी देवी ने भूकंप के दौरान ही एक बच्ची को जन्म दिया. उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसी तरह महिलाओं ने उसका प्रसव जमीन पर ही कराया.
भगदड़ में युवक की मौत
खानपुर : क्षेत्र में रविवार को रात आयी भूकंप के तीव्र झटके महसूस करते ही लोगों में भगदड़ मच गयी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी. वहीं कई महिलाएं भी गिरकर जख्मी हो गयी.
मृतक की पहचान खानपुर गांव निवासी स्व. सिकंदर साह के पुत्र नरेश साह (35) के रूप में की गयी है. जानकारी के रविवार की रात्रि करीब 9.58 बजे आयी भूकंप के तीव्र झटके महसूस करते ही क्षेत्र में भगदड़ मच गयी. लगातार पिछले दो दिनों से इस तरह की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त था. इसी बीच रविवार की रात में आयी भूकंप ने लोगों को पुन: झकझोर दिया.
बताया गया कि भूकंप के झटके महसूस करते ही लोगों में भगदड़ मच गयी.इसी बीच नरेश साह भी झटका महसूस करते ही भागने लगा और वह गिर गया. जिससे वह बुरी तरह चोट से जख्मी हो गया. आनन फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे पीएचसी में रेफर कर दिया.
लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मुखिया शिव नारायण राय, इंदू देवी, मो. रउफ परवेज, आमल उर्फ चिंटू, गया प्रसाद आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से सहायता व मुआवजा देने की मांग की है. भगदड़ में शिवजी महतो की पत्नी प्रमिला देवी, धमेंद्र महतो की पत्नी भोलिया देवी जख्मी हो गयी. सिंघिया : थाना क्षेत्र में करीब दस बजे रात्रि में आयी भूकंप से भाईरसों गांव में 45 वर्षीय भोला सदा की मौत दीवार गिरने से हो गयी़
दीवार गिरने से महिला की मौत
वारिसनगर : प्रखंडाधीन सारी पंचायत के चकमुराद गांव में रविवार की रात्रि 10.10 बजे आये भूकंप के दौरान दीवार गिरने से दबकर एक महिला की मौत हो गयी. इसकी जानकारी स्थानीय उप मुखिया बसंत पूर्वे ने देते हुए बताया कि उक्त गांव के मुनेश्वर राय के घर के दीवार में दिन में ही दरार आ गया था जो रात्रि में भूकंप के झटके में वह दीवार गिर गया.
उसके नीचे दबकर उनकी पत्नी कुशेश्वरी देवी (52) की मौत हो गयी. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इधर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताली स्थल पर सभी नियोजित शिक्षकों ने जुटकर भूकंप पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया.
इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड सचिव संजय कुमार झा ने की. इस प्राकृतिक आपदा पर सबों ने दो मिनट का मौन रखकर अकाल मृत्यु प्राप्त लोगों को श्रद्धांजलि दी.
साथ हीं लोगों से आग्रह किया कि इस विकट परिस्थिति में धैर्य व संयम बरतें. मौके पर चंद्रभूषण ठाकुर, सुमन कुमारी, विमला कुमारी, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, कुमारी किरण, रमेश कुमार, अवधेश कुमार, मृत्युंजय कुमार पांडेय, संजय कुमार मिश्र, विनोद कुमार झा, बुद्धिनाथ झा, सुधीर कुमार पांडेय, राकेश कुमार साफी, धर्मेद्र कुमार, उत्तम कुमार, भारत भूषण, नीलू कुमारी, रजिवाना खातून, मीरा कुमारी, मासूम हसरत, सुरैया प्रवीण, रौशन कुमार, प्रतिमा कुमारी, संजीत भारती, सुनील कुमार, दिनेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement