आम तोड़ने से मना करने पर ईंट भट्ठा मजदूरों ने दिया घटना को अंजाम
करपी : नादी गांव में आम तोड़ने से मना करने पर एक वृद्ध की कुदाल से गरदन काट कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि गांव के ही कपिल महतो (65 वर्ष) बगीचे में अपने आम की रखवाली कर रहा था.
पास में स्थित रंजन ईंट उद्योग के कुछ मजदूरों ने आम तोड़ लिया, जिसका महतो ने विरोध किया. इसी बात को लेकर बात बढ़ गयी और हल्की नोक-झोंक भी हो गयी. हालांकि उस वक्त मामला शांत हो गया और श्री महतो वहीं आम के पेड़ के नीचे सो गया. इस दौरान मौका देख कर कुदाल लिये पहुंचे मजदूरों ने कपिल के गरदन पर प्रहार कर डाला, जिससे मृतक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया. घटना सोमवार की दोपहर की है.
इस बीच किसी ग्रामीण की नजर मृतक पर पड़ी, तो गांव वाले जुट गये. सूचना मिलते ही करपी थानाध्यक्ष सुशांत कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की. इस दौरान हत्या में इस्तेमाल किये गये खून से सना कुदाल भी भट्ठा से पुलिस ने बरामद कर लिया.
वहीं, पुलिस को देखते ही आरोपित मजदूर जतन मांझी का दामाद भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी संजय कुमार भारती भी पहुंच गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया, लेकिन डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेजा. वहीं, बीडीओ अखिलेश कुमार ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की.
इस बीच घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने भट्ठे पर हमला कर दिया तथा मुंशी और मैनेजर के कमरे को तोड़ डाला, लेकिन राजद प्रखंड अध्यक्ष अलख पासवान ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. उधर, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित धर्मेद्र मांझी को करपी बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धर्मेद्र मांझी ने पूछताछ में हत्या की स्वीकारोक्ति की है.
हत्या की निंदा : वंशी (अरवल). रालोसपा मगध प्रभारी मंत्री पप्पू कुमार वर्मा ने नादी निवासी कपिलदेव सिंह की हत्या की निंदा की है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सुशासन की सरकार में किसान-मजदूरों को दिन के उजाले में हत्या हो रही है.
उन्होंने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
नादी हत्याकांड पर नेताओं ने की संवेदना व्यक्त : करपी (अरवल). नादी हत्याकांड की सूचना मिलते ही राजद प्रखंड अध्यक्ष अलख पासवान, मृत्युंजय कुमार रंजन, रालोसपा नेता पप्पू वर्मा, भाजपा अतिपिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष वैंकटेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग सरकार से की.