सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नेपाल में आये भीषण भूकंप से जान माल के नुकसान पर शोक संवेदना प्रकट किया है. राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष मो शफीक खां की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उपस्थित नेताओं ने पीड़ित परिवार को बिहार सरकार एवं नीतीश कुमार के प्रयास से राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपया मुआवजा मुआवजा भुगतान करने की घोषणा का स्वागत किया है. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया, वहीं लोगों से आपदा की इस घड़ी में नहीं घबराने की अपील की है. बैठक में पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव, मो अनवारूल हक, हरिओम शरण नारायण, गणोश गुप्ता, लक्ष्मी साह, दिलीप राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उधर कांग्रेस की आपात बैठक जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में हुई. जिसमें चक्रवाती तूफान एवं भूकंप में मरे व्यक्तियों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
श्री शुक्ला ने सरकार के आपदा प्रबंधन से मरे व्यक्तियों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने शहर के सभी मुख्य चौराहे पर आपदा प्रबंधन के साथ पुलिस की नियुक्ति की मांग की है. बैठक में विजेंद्र यादव, सीताराम झा, सुरेश रजक, वीरेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सर्वधर्म प्रार्थना व हवन कार्यक्रम आज
जिले में प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को नगर के गांधी मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया है. पार्टी के प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी की एक टीम जिले में भ्रमण कर नागरिकों के सुरक्षा की देखरेख करेगी.