19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार आपदा से निबटने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी : प्रभारी मंत्री

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों ने दी तैयारी की जानकारी सीवान : सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर भूकंप को देखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसमें हिस्सा लेते हुए लघु जल संसाधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री मनोज सिंह ने अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल […]

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों ने दी तैयारी की जानकारी
सीवान : सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर भूकंप को देखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसमें हिस्सा लेते हुए लघु जल संसाधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री मनोज सिंह ने अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार आपदा से निबटने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.अपरह्न् 12.40 बजे बैठक की शुरू हुई और कार्रवाई तकरीबन आधे घंटे तक चली.
इस दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी व डीडीसी रविकांत तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक भूकंप से बसंतपुर प्रखंड के सरया की गुलाबो कुंवर की मौत हुई है़, जिसके परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है. इसके अलावा दहशत को देखते हुए अफवाहों से दूर रहने की लोगों की सलाह दी गयी है.आपदा प्रभारी व अपर समाहर्ता रवींद्र चौधरी ने अब तक की गयी तैयारी का ब्योरा दिया.
बैठक में मात्र एक जनप्रतिनिधि हुए उपस्थित
बैठक में जिले के बड़हरिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह उपस्थित थे. और कोई जनप्रतिनिधि नहीं थे. इनके अलावा एसपी विकास वर्मन, एसडीओ सदर दुर्गेश कुमार, एसडीओ महाराजगंज मनोज कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, डीइओ महेश चंद्र पटेल, डीपीओ (एसएसए) राजकुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल, आत्मा के उपनिदेशक केके चौधरी, डीपीआरओ दिनेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द के अलावा राजनीतिक दलों से जदयू जिलाध्यक्ष मुतरुजा अली कैसर, राजद के प्रतिनिधि नंदलाल यादव उपस्थित थे.
मंत्री ने नहीं लिया गार्ड ऑफ ऑनर
जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद अपने प्रथम आगमन पर सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री मनोज सिंह ने यहां आपदा प्रबंधन की बैठक की. भूकंप के दु:ख की घड़ी में मंत्री श्री सिंह ने प्रोटोकाल के मुताबिक गार्ड ऑफ ऑनर लेने से इनकार कर दिया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि दु:ख की घड़ी में लोगों ने अब तक जो सहानुभूति दिखाई है, वह सराहनीय है. लोगों को इस समय अफवाह से सचेत रहने की जरूरत है.
जीरादेई के ठेपहां में सड़क व मकान में आयीं दरारें
जीरादेई प्रखंड के ग्राम ठेपहां में रविवार को दूसरे दिन आये भूकंप के झटके से जमीन व मकान में दरार आ गयी है.यहां पीच सड़क पर अचानक दरार आ गयी. इसके अलावा चंद्रिका चौधरी के मकान की दीवार दरक गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर आयी दरार के समय आयी आवाज को सुन लोग भागने लगे. वहीं घर की दीवार में आयी दरार के बाद परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
व्हाट्स एप व फेसबुक पर आये मैसेज से बढ़ी बेचैनी
दूसरे दिन की रात तथा तीसरे दिन भी वाट्स एप व फेसबुक से आते रहे विभिन्न तरह के मैसेजों ने भी लोगों को काफी परेशान किया.उलटा चांद दिखने तथा रात में और कई बार जोर के झटके आने समेत अन्य निराधार सूचनाओं से लोग बेचैन रहे. सोशल मीडिया के फैले नेटवर्क का लोगों को फायदा भी मिल रहा है.
इस पर लोगों को सचेत रहने की सलाह तथा हादसे के समय बरते जानेवाली सावधानी की भी जानकारी दी जा रही है.
प्रशासन के पास नहीं है घायलों की कोई सूची
भूकंप के दौरान अब तक हुए हादसे में जिला प्रशासन ने एकमात्र मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा विभाग के पास घायलों की कोई सूची नहीं है. प्रशासन ने हसनपुरा के विशुनपुरा गांव में 22 वर्षीय साकेत शर्मा व नवादा गांव के 60 वर्षीय मुस्तकीम की भूकंप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत को आपदा के दौरान मौत मानने से इनकार कर दिया है.
प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र चौधरी ने बताया कि अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. घायलों की कोई सूची प्रशासन के पास नहीं है.
उधर, बताया जाता है कि पहले दिन भूकंप के झटके से वीएमएच कैंपस के आंबेडकर छात्रवास के आलोक कुमार,रजनीश कुमार व अरविंद कुमार घायल हो गये. यहां छात्रवास का छज्जा ध्वस्त हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें