9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के डर से लोगों ने घर के बाहर गुजारी रात

साहिबगंज : साहिबगंज व आसपास इलाके में बीते रविवार की रात भूकंप आने के बाद दहशत में लोगों ने रात अपने घरों के बाहर गुजारा. वहीं रात करीब 9:56 बजे बिहार, झारखंड व असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस करने के बाद लोगों ने रात भर घर के बाहर ही गुजारना मुनासिब समझा. और […]

साहिबगंज : साहिबगंज व आसपास इलाके में बीते रविवार की रात भूकंप आने के बाद दहशत में लोगों ने रात अपने घरों के बाहर गुजारा. वहीं रात करीब 9:56 बजे बिहार, झारखंड व असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस करने के बाद लोगों ने रात भर घर के बाहर ही गुजारना मुनासिब समझा.
और चौक चौराहों व खाली जगहों पर बैठ कर समय बिताया. जानकारी के अनुसार शहर के एलसी रोड, कुलीपाड़ा, पटनियांटोला, गुल्लीभट्ठा, समलापुर, साउथ कॉलोनी, झरना कॉलोनी, कॉलेज रोड, शास्त्रीनगर, शांतिनगर, तालबन्ना, रिफ्यूजी कॉलोनी समेत अन्य मुहल्लों में रात भर लोगों ने जागकर समय गुजारा. हालांकि रात में भूकंप के झटके महसूस नहीं होने पर सुबह करीब चार से पांच बजे लोग अपने घरों में जाकर सोये.
जबकि कई लोग चांद के उल्टा दिखने के अफवाह पर भी डरे व सहमे रहे. इधर, मंडरो व मिर्जाचौकी में भी लोगों ने रात भर अपने घरों से दूर खाली मैदान व सुरक्षित स्थानों पर सोये. कई लोगों ने तो भूकंप के डर से रात भर जागकर समय गुजारा.
राजमहल : एसडीओ विधानचंद्र चौधरी ने सीओ राजमहल को निर्देश दिया है कि रविवार को भूकंप के दौरान गंगा तट पर मिट्टी धंसने से हुई छात्र सौरव तिवारी की मौत का स्थल निरीक्षण, फोटो ग्राफ व अभिलेख अविलंब अनुमंडल मुख्यालय में सौंपे.
ताकि मुआवजा को लेकर उपायुक्त के माध्यम से आपदा प्रबंधन झारखंड सरकार को रिपोर्ट भेजी जा सके. जानकारी के अनुसार शोभापुर निवासी मनोज तिवारी के 14 वर्षीय पुत्र सौरव तिवारी अपने मां के साथ गंगा स्नान करने शोभापुर घाट पर गया था. इस क्रम में भूकंप से गंगा में मिट्टी धंस गयी और सौरभ धंसना के चपेट में आकर गंगा में समा गया.
राजमहल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी विधान चंद्र चौधरी से मिलकर लगातार हो रहे भूकंप को लेकर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को दो दिन अवकाश दिये जाने की मांग की. साथ ही री-एडमिशन संबंधित मामलों को लेकर चर्चा की. एसडीओ श्री चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय अवकाश के लिए उपायुक्त साहिबगंज से दिशा-निर्देश ली जायेगी. 29 अप्रैल को री-एडमिशन को लेकर प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य की बैठक आयोजित की जायेगी. मौके पर गगन बापू, सुमित शर्मा, गौरव भरती, शाहनवाज उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें