– जिला को मुआवजा वितरण के लिए मिली 14 करोड़ की राशि वरीय संवाददाता, भागलपुर असमय बारिश व आंधी-तूफान से हुई फसल क्षति का मुआवजा वितरण 29 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. मुआवजा वितरण के लिए फिलहाल जिला को 14 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. सोमवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कैंप लगा कर फसल क्षति मुआवजा वितरण शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस बार मुआवजा राशि किसानों को बैंक के एडवाइस से दिया जायेगा. सभी किसान सलाहकार किसानों का बैंक अकाउंट उपलब्ध करायेंगे. किसान सलाहकारों को तत्काल किसानों का बैंक अकाउंट प्राप्त करने का निर्देश दिया है. बैठक में भूकंप से हुई क्षति का भी आकलन करने का निर्देश दिया है. बैठक में बताया गया कि अभी तक कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है. सभी अंचलाधिकारियों को इस पर नजर रखने व लगातार रिपोर्ट मांगने का निर्देश दिया है. सभी एसडीओ व थाना प्रभारियों को भी जल्द से जल्द शस्त्र सत्यापन का कार्य पूरा करने को कहा गया है. डीएम ने पीडीएस डीलरों के लिए रोस्टर बनाने का काम भी दो दिन में पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, एसडीओ सुनील कुमार सहित विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. आज आयेंगे प्रभारी मंत्री जिला के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को भागलपुर आयेंगे. वह जिला में भूकंप से हुई क्षति का आकलन करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं.
फसल क्षति मुआवजा 29 से
– जिला को मुआवजा वितरण के लिए मिली 14 करोड़ की राशि वरीय संवाददाता, भागलपुर असमय बारिश व आंधी-तूफान से हुई फसल क्षति का मुआवजा वितरण 29 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. मुआवजा वितरण के लिए फिलहाल जिला को 14 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. सोमवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement