15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम बगान : फन वर्ल्ड का हुआ उद्घाटन (फोटो मनमोहन-16,17)

दो महीने तक चलेगा मेला, बच्चों के लिए कई झूले संवाददाता, जमशेदपुर : साकची स्थित आम बागान मैदान में सोमवार को फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड टॉइप ) का एसडीओ प्रेम रंजन ने किया. इस दौरान अनिमेष नथानी(पुलिस उपाधीक्षक नगर), वीरेंद्र यादव (पुलिस उपाधीक्षक, हेड क्वार्टर वन), जगदीश प्रसाद (पुलिस उपाधीक्षक, हेड क्वार्टर टू), सहित झारखंड विकास […]

दो महीने तक चलेगा मेला, बच्चों के लिए कई झूले संवाददाता, जमशेदपुर : साकची स्थित आम बागान मैदान में सोमवार को फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड टॉइप ) का एसडीओ प्रेम रंजन ने किया. इस दौरान अनिमेष नथानी(पुलिस उपाधीक्षक नगर), वीरेंद्र यादव (पुलिस उपाधीक्षक, हेड क्वार्टर वन), जगदीश प्रसाद (पुलिस उपाधीक्षक, हेड क्वार्टर टू), सहित झारखंड विकास मोर्चा के नेता फिरोज खान, अधिवक्ता राज हंस तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता उदित सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मेले का उद्घाटन के बाद सभी ने मेले में लगे झूलों का मजा लिया. मेले के संयोजक चंद्रशेखर पर्वत ने बताया कि यह मेला दो माह तक चलेगा. इसमें देश के कोने-कोने से लोग अपना स्टॉल लगाये है. इस मेले में बच्चों का विशेष ध्यान रखा गया है. बच्चों के लिए घूम बाइक, बड़ा मिक्की मॉउस, टॉय ट्रेन, जंगल बैंसी, बेबी प्लेन एवं हेलीकॉप्टर झूला लगाया गया है. मेले में स्टाइल ऑफ मून, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, सलेंबो एवं टोरा-टोरा झूला भी लगाया गया है. इस मेले में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की अनेक तरह की दुकाने लगायी गयी हैं. इसके साथ मेले में घूमने तथा खरीदारी करने के साथ-साथ जायकेदार नाश्ता एवं भोजन भी मेला परिसर में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें