देवघर: नगर निगम चुनाव पर धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग सख्त है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए स्थैटिक टीम का गठन किया जायेगा. स्थैटिक टीम चुनाव में दंडाधिकारी रहेंगे व विभिन्न थाना के सहयोग चेक पोस्ट बनाये जायेंगे. चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.
इस दौरान दो लाख रुपये से अधिक साथ लेकर चलने वालों की राशि जब्त कर ली जायेगी. अगर उक्त नगद राशि नगर निगम के उम्मीदवार व उनके समर्थकों के पास बरामद हुआ तो दंडाधिकारी थाने में संबंधित उम्मीदवार व उनके समर्थक एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करायेंगे.
अगर दो लाख से अधिक नगद राशि किसी सामान्य व्यक्ति के पास पाये जायेंगे तो आयकर के अधिकारियों का सहयोग लेकर राशि के कागजातों का सत्यापन किया जायेगा. लेकिन जब्त राशि अविलंब कोषागार में रखी जायेगी. चेकिंग अभियान के दौरान टीम के वाहनों पर ‘आपके सहयोग के लिए धन्यवाद’ स्टैथिक टीम राज्य निर्वाचन आयोग अनिवार्य रूप से बोर्ड में लिखा होना चाहिए. अधिसूचना जारी होते ही यह प्रभावी है.