मेयर ने उठाया सवाल, आज स्थायी समिति की बैठकसंवाददाता, पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र के दिनकर गोलंबर स्थित भूखंड पर निर्माण कार्य चल रहा है. यह निर्माण कार्य रूक-रूक कर हो रहा है. इसकी शिकायत मेयर अफजल इमाम के पास पहुंची, तो मेयर ने तत्काल बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर निर्माण कार्य की जानकारी मांगी, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से जानकारी उपलब्ध नहीं कराया जा सका. अब मंगलवार को होनेवाली स्थायी समिति की बैठक में मेयर इस पर पूछेंगे, किसके निर्देश पर निगम के भूखंड पर निर्माण हो रहा है. नगर आयुक्त से भी उन्होंने कहा है कि विस्तृत रिपोर्ट लेकर बैठक में उपस्थित हों, ताकि पता चल सके कि किस व्यक्ति के निर्देश पर निर्माण हो रहा है. कर्मचारियों का लिया जायेगा हिसाब मेयर अफजल इमाम ने स्थायी समिति की बैठक आयोजित करने को लेकर नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कहा कि निगम मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालय में कितने कर्मचारी हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है. उनका निलंबन कब किया गया और क्यों किया गया, इसका पूरा विवरण बैठक के समक्ष प्रस्तुत करें. मेयर ने यह भी कहा कि कुछ कर्मचारियों को स्थायी समिति से निलंबन मुक्त कर दिया है, लेकिन सेवा पर अब तक वापस नहीं लिया गया है. यह स्थिति क्यों बनायी गयी है. इसके साथ ही बैठक में नाला उड़ाही, जलापूर्ति व्यवस्था सहित 13 बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
किसके निर्देश पर निगम के भूखंड पर हो रहा निर्माण
मेयर ने उठाया सवाल, आज स्थायी समिति की बैठकसंवाददाता, पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र के दिनकर गोलंबर स्थित भूखंड पर निर्माण कार्य चल रहा है. यह निर्माण कार्य रूक-रूक कर हो रहा है. इसकी शिकायत मेयर अफजल इमाम के पास पहुंची, तो मेयर ने तत्काल बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement