काठमांडू से नहीं मिल रही बेटी-दामाद की खबर तीन दिनों से नीचे नहीं उतर रहा निवाला दरभंगा. आनेवाले ग्राहकों का गर्मजोशी से स्वागत करनेवाले अशेष ठाकुर का चेहरा उतरा-उतरा था. दरभंगा जंकशन रोड स्थित एकता मार्केट में अपने सैलून में बूझे हुए चेहरे के साथ बैठे थे. कारण की जिज्ञासा करने पर चिंता की लकीरें गहरी हो गयी. पिछले तीन दिनों से कबीरचक में उनके घर में चूल्हा तो जलता है, पर कोई खा नहीं पाता. उसकी बेटी-दामाद का कोई खबर पता नहीं चल रहा. काठमांडू में ही उनके दामाद रहकर बच्चों को पढ़ाते हैं. वहीं सैलून चलाकर रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं. भूकंप में काठमांडू की जो तसवीर अखबार-टीवी में देख रहे हैं, उससे दिल बैठा जा रहा है. संपर्क नहीं हो रहा है. जनकपुर में रिश्तेदार हैं, वे भी कुछ बता नहीं पा रहे. जी करता है उड़कर चला जाऊं पर रास्ता बंद है. करें क्या? बस भगवती से दुआ कर रहे सभी सकुशल हों.
भगवती करें सब कुशल हों
काठमांडू से नहीं मिल रही बेटी-दामाद की खबर तीन दिनों से नीचे नहीं उतर रहा निवाला दरभंगा. आनेवाले ग्राहकों का गर्मजोशी से स्वागत करनेवाले अशेष ठाकुर का चेहरा उतरा-उतरा था. दरभंगा जंकशन रोड स्थित एकता मार्केट में अपने सैलून में बूझे हुए चेहरे के साथ बैठे थे. कारण की जिज्ञासा करने पर चिंता की लकीरें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement