समस्तीपुर. दो दिन धरती डोलने की दहशत के बीच रविवार को पूरे जिले में देर रात तक यह अफवाह तेजी से फैल कि चांद उलट गया है़ यह खबर रविवार की शाम से फैलना शुरू हुई तो आसपास के कई जिलों में फैलती चली गयी. मोबाइल की घंटियां घनघनाने लगी और सोशल मीडिया में भी उलटा चांद छा गया़ हालांकि विशेषज्ञों ने इसे बिल्कुल अफवाह बताते हुए कहा कि चांद अपनी परिक्रमा के अनुसार बिल्कुल सही है़ शाम में चांद के नजर आने के साथ ये अफवाह गश्त करना शुरू हो गयी कि अब तो चांद भी उलट रहा है़ इस बात के फैलते ही लोग आसमान की तरफ सिर उठाए चांद को ताकने लगे़ अधिकांश लोगों का लगा चांद उलटा उगा हुआ है़ हालांकि कई विशेषज्ञों ने बताया कि चांद बिल्कुल सही है़ जिन लोगों ने पूरे माह चांद के आकार में परिवर्तन पर कभी गौर नहीं किया वे अफवाह के शिकार हो गये़ चंद्रमा कृष्ण पक्ष में जिधर से कटता है, शुक्ल पक्ष में ठीक उसके उलटा कटता है़ ये चांद शुक्ल पक्ष के आठ दिनों का है और अपनी दिशा में ही कटा है़ दक्षिण और पूर्व कोना की तरफ कटा है़ लोग इस भ्रम में न पड़े कि चांद उलट रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
धरती डोलने के बाद चांद उलटने की अफवाह!
समस्तीपुर. दो दिन धरती डोलने की दहशत के बीच रविवार को पूरे जिले में देर रात तक यह अफवाह तेजी से फैल कि चांद उलट गया है़ यह खबर रविवार की शाम से फैलना शुरू हुई तो आसपास के कई जिलों में फैलती चली गयी. मोबाइल की घंटियां घनघनाने लगी और सोशल मीडिया में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement