मजदूरों की एकता पर ही समस्या का समाधान का रास्ता खोजा जाता है. उन्होंने कहा : देश में 47 करोड़ मजदूर है गांव से शहर तक इन्हें एकताबद्ध करना आज की समय की जरूरत है.
संयुक्त महामंत्री केएन सिंह ने कहा : बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूरों की समस्या विकराल होती जा रही है. मौके पर संगठन सचिव संदीप कुमार, मनोज शंकर, आरएन सिंह, आरएल गोप, एन सिंह, एसडी शर्मा, शीलामुनी नाग, मनोज शंकर, एन सिंह, एसडी शर्मा, सोमरावती, राजेश मंडल आदि उपस्थित थे.