हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव के मुशहरी टोल निवासी स्व़ बालेश्वर सदा की पत्नी राम सखी देवी (65) की मौत भूकंप से 25 अप्रैल की रात हो गई़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दिन में आए भूकंप के दौरान घर से बाहर निकलने के दौरान राम सखी देवी गिर कर चोटिल हो गर्यी व बदहवास हो कर बेहोस हो गई़ जिसकी मृत्यु देर रात को हो गया़ सूचना पर एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार घटना स्थल पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा़ इस संबंध में मृतका के पुत्रबधू समोलिया देवी के बयान पर थाना में यूडी केस नंबर 2/15 दर्ज की गई है़ इस संबंध में सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बतायाा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनुग्रह राशि दिया जाएगा़
हृदयगति रुकने से महिला की मौत
हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव के मुशहरी टोल निवासी स्व़ बालेश्वर सदा की पत्नी राम सखी देवी (65) की मौत भूकंप से 25 अप्रैल की रात हो गई़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दिन में आए भूकंप के दौरान घर से बाहर निकलने के दौरान राम सखी देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement