17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

—-नयूज इन नंबर ——-

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं में भी हुई कटौतीसंवाददाता, पटनाराज्य में इस वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए करीब 28 हजार 59 करोड़ का जेेंडर बजट पेश किया है. इसके तहत 19 विभागों में प्रमुख रूप से योजना मद में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए विशेष आवंटन का प्रावधान किया गया है. परंतु केंद्र की तरफ […]

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं में भी हुई कटौतीसंवाददाता, पटनाराज्य में इस वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए करीब 28 हजार 59 करोड़ का जेेंडर बजट पेश किया है. इसके तहत 19 विभागों में प्रमुख रूप से योजना मद में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए विशेष आवंटन का प्रावधान किया गया है. परंतु केंद्र की तरफ से मिलने वाली केंद्रीय सहायता में बड़े स्तर पर कटौती होने के कारण राज्य को अपने योजना आकार में करीब 10 हजार करोड़ की कटौती करनी पड़ी है. इसका असर जेंडर बजट पर भी सीधे तौर पर पड़ा है. इस वजह से जेंडर बजट में शामिल 12 प्रमुख योजनाओं के बजट में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कमी आयी है. पिछले साल दर्जनभर इन योजनाओं का बजट 29 हजार 554 करोड़ था, जो इस बार घट कर 11 हजार 424 करोड़ हो गया है.योजना2014-152015-16राज्य सदन एवं संरक्षण आश्रम गृह164198अंतर्जातीय विवाह100100बिहार राज्य महिला आयोग150150प्रदर्शनी, सेमीनार सम्मेलन आदि00महिला विकास निगम सहायक अनुदान250250मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना25401700मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना2020मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना130004200मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना22001340नारी शक्ति योजना100100कन्या सुरक्षा योजना110003200मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना0153(सभी आंकड़े करोड़ में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें