फोटो संख्या – मधेपुरा 18 शनिवार को भूकंप के दौरान शंकरपुर में एक वृद्ध की मौत वहीं रविवार को उदाकिशुनगंज व आलमनगर में दो और मौत शनिवार को ही सिंहेश्वर और ग्वालपाड़ा में हुई थी दो वृद्धा की मौत प्रभात खबर टोली, मधेपुरा रविवार को आये जोरदार भूकंप के झटकों से जिले के उदाकिशुनगंज व आलमनगर प्रखंड में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं शनिवार को आये तेज झटके के दौरान शंकरपुर के रामपुरलाही में एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. उदाकिशुनगंज प्रखंड के बराही अनंतपुरा पंचायत के वार्ड संख्या दस में बराही गांव में लुखिया देवी (50) की मौत हृदय गति के रूकने के कारण हो गयी. सीओ श्यामानंद झा ने लुखिया देवी के परिजनों से मुलाकात की. वहीं रविवार की दोपहर आलमनगर प्रखंड के आलमनगर उत्तरी पंचायत में भूकंप के दौरान 60 वर्षीय नारायण गुप्ता की मौत हो गयी. उनके परिवार वालों ने बताया कि रविवार की दोपहर भूकंप के दौरान नारायण गुप्ता घर में थे. भूकंप का शोर होन के बाद उन्होंने घर से निकल कर भागना चाहा, परंतु अफरा तफरी के कारण गिर गये. गिरने के साथ ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर आलमनगर सीओ अरुण कुमार, बीडीओ मिनहाज अहमद एवं थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने मृतक के घर पर जा कर घटना के बाबत जानकारी ली. दूसरी ओर जिले के शंकरपुर प्रखंड के रामपुरलाही पंचायत के वार्ड नंबर पांच में शनिवार को आये भूकंप के पहले ही झटके में 50 वर्षीय मो निजामुद्दीन का मौत हृदय गति के रूकने से हो गयी. मृत व्यक्ति के परिवार को मौके पर मुखिया किरण देवी एवं प्रतिनिधि बांके सरदार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये नगद प्रदान किया.
रविवार को आये भूकंप ने ली और जानें
फोटो संख्या – मधेपुरा 18 शनिवार को भूकंप के दौरान शंकरपुर में एक वृद्ध की मौत वहीं रविवार को उदाकिशुनगंज व आलमनगर में दो और मौत शनिवार को ही सिंहेश्वर और ग्वालपाड़ा में हुई थी दो वृद्धा की मौत प्रभात खबर टोली, मधेपुरा रविवार को आये जोरदार भूकंप के झटकों से जिले के उदाकिशुनगंज व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement