14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजला से दहला साहिबगंज, घरों से भागे लोग

फोटो नंबर 26 एसबीजी 15,16,17,18,19,30 हैकैप्सन: भूकंप में रात भर जगते लोगफटा दीवारदरार आई दीवार को दिखाते लोगसडक पर जाते लोगस्टेशन के बाहर निकले लोगमंडरो में घर के बाहर निकले लोगप्रतिनिधिसाहिबगंज: शहर व आसपास इलाको में रविवार की दोपहर 12:39 बजे भूकंप के झटके को लोगों ने महसूस किया. भूकंप के झटके दो बार महसूस […]

फोटो नंबर 26 एसबीजी 15,16,17,18,19,30 हैकैप्सन: भूकंप में रात भर जगते लोगफटा दीवारदरार आई दीवार को दिखाते लोगसडक पर जाते लोगस्टेशन के बाहर निकले लोगमंडरो में घर के बाहर निकले लोगप्रतिनिधिसाहिबगंज: शहर व आसपास इलाको में रविवार की दोपहर 12:39 बजे भूकंप के झटके को लोगों ने महसूस किया. भूकंप के झटके दो बार महसूस किया. भूकंप से करीब 30 से 40 सेकेेंड तक धरती हिलती रही.भूकंप के आने के बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सडक व सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. इस दौरान घर में रखे सामान के अलावा दरवाजा, खिडकी, टेबुल कुर्सी, पंखा व अलमीरा हिलने लगा. भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार साहिबगंज जिले में आए तीसरी बार आए भूकंप की तीव्रता करीब 4.5 मापी गई है. वहीं भूकंप के कारण शहर के विभिन्न मुहल्लों में दर्जनों लोगों के घर के दीवारों पर दरारें आ गई. जानकारी के अनुसार एलसी रोड स्थित मस्जिद ए उमर का बाहरी पिलर में दरारे आ गई है . जबकि सेवानिवृत दरोगा अबरार खान, मो भोला, वार्ड पार्षद फिरदौस तरन्नुम समेत कई लोगों के घरों के दीवारों पर दरार उभर आई है. इधर, मंडरो में भी भूकंप आने से अफरा तफरी मच गई. इससे लोगों ने डर के मारे अपने घरों से बाहर दौड पडे. जान बचाने के लिए इधर-उधर दुबक गए.बरतें सावधानीभूकंप के झटके का एहसास होने के बाद घर से तुरंत बाहर निकल जाएं.भूकंप के समय पेड या दीवार के आड में कतई खडा न रहें.भयभीत न हों, शांति बनाए रखे व किसी तरह का अफवाह न फैलाएं.किसी टेबुल, चौकी, पलंग या मजबूत फर्नीचर के नीचे शरण ले और उस फर्नीचर के पैरो को मजबूती से पकड कर रखे.खिडकी से दूर रहे, कांच के शीशे व भारी सामान के पास से दूर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें