26 लेट 02 दीवार में पड़ी दरार को दिखाते मनोज.दूसरे दिन भी कांपी धरती, सहमे रहे लोगबहेराटांड़ मुहल्ले में दो घरों की दीवार में पड़ी दरारेंप्रतिनिधि, लातेहाररविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे शहरी क्षेत्र में पुन: भूकंप के झटके महसूस किये गये. बहेराटांड़ मुहल्ले में भूकंप का सर्वाधिक असर देखा गया. मुहल्ले के मनोज राम एवं कन्हाई मांझी के घरों की दीवारों में दरारें पड़ गयी. मनोज राम के घर के सभी कमरों, किचन एवं चहारदीवारी में दरार पड़ गयी है. मनोज ने बताया कि भूकंप से एसबेस्टस सीट तथा दीवारें हिलने लगी. झटका महसूस होते ही घर के सभी लोग भाग खड़े हुए. इधर, भूकंप का झटका महसूस होते ही शहर में लोग घरों से निकल कर खाली जगह एकत्रित हो गये. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. भूकंप को लेकर शहर में तरह-तरह की अफवाह भी फैली. लोगों ने वाट्स एप पर मैसेज शेयर किया तथा मौसम विभाग की सूचना को फॉरवर्ड किया. ललमटिया डैम में पड़ी दरारभूकंप से ललमटिया डैम की पिचिंग कई जगहों से उखड़ गयी है. हालांकि डैम में पानी उस सतह तक नहीं है, लेकिन पिच हटने से पानी लीकेज होने की संभावना अधिक है.विलंब से चल रही हैं ट्रेनेंभूकंप के कारण सीआइसी सेक्शन पर चलनेवाली सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. पलामू एक्सप्रेस चार घंटे, बीडीएम छह घंटे तो पैसेंजर ट्रेनें भी चार-छह घंटे विलंब से चल रही हैं.
1 …कई घरों की दीवार में दरारें
26 लेट 02 दीवार में पड़ी दरार को दिखाते मनोज.दूसरे दिन भी कांपी धरती, सहमे रहे लोगबहेराटांड़ मुहल्ले में दो घरों की दीवार में पड़ी दरारेंप्रतिनिधि, लातेहाररविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे शहरी क्षेत्र में पुन: भूकंप के झटके महसूस किये गये. बहेराटांड़ मुहल्ले में भूकंप का सर्वाधिक असर देखा गया. मुहल्ले के मनोज राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement