आशुतोष न्यूपाने की जुबानी नेपाल में आये भूकंप के बाद की स्थिति से सबसे पहले दुनिया को रूबरू करानेवाले काठमांडू के आशुतोष न्यूपाने पिछले 24 घंटों से भूखे-प्यासे घूम रहे हैं. आशुतोष ने अपने ट्विटर हैंडल जो तसवीरें पोस्ट की थी, उन्हें बीबीसी समेत दुनियाभर के मीडिया ने इस्तेमाल किया. बेहद खराब टेलीफोन लाइन पर उन्होंने बीबीसी हिंदी को बताया. उन्हीं की जुबानी…मैं बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था. अचानक धरती डोलने लगी. गाडि़यां हिलने लगी. मैंने तसवीरें अपने दोस्तों को दिखाने के लिए खींची थीं. ये नहीं सोचा था कि पूरी दुनिया की मीडिया इनका इस्तेमाल करेगा. चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था. शुरुआत में मुझे अंदाजा नहीं था कि भूकंप इतना भयानक होगा. इतने लोग इससे प्रभावित होंगे. बाद में हालात का जायजा लेने निकले, तो पता चला कि भूकंप कितना भयानक है. धरहरा को धराशायी देख कर मन डूब गया. सिर्फ चीख पुकार ही सुनायी दे रही थी. काठमांडू के बीर अस्पताल के बाहर लाशों का ढेर लगा है. शव बेहद खराब हालत में हैं. इस दृश्य ने आत्मा को झकझोर दिया. शनिवार के भूकंप के बाद रात को आयी बारिश ने हालात और मुश्किल कर दिया है. कड़कड़ाती ठंड में रात भर बाहर जागना पड़ा. रह-रहकर धरती हिलती रही और लोग डरते रहे. मैंने कल से कुछ नहीं खाया है. लेकिन सिर्फ मैंने ही क्या बाकी लोगों ने भी तो कुछ नहीं खाया है. मैं काठमांडू में रहकर पढ़ाई करता हूं. परिवार गांव में हैं. फोन लाइनें ठप होने के कारण घरवालों से बात नहीं हो पा रही है. ये नेपाल के लिए बेहद मुश्किल वक्त है. हम सभी लोग दुआ कर रहे हैं. हमें दुनिया के साथ की जरूरत है.
अस्पताल के बाहर लाशों का ढेर
आशुतोष न्यूपाने की जुबानी नेपाल में आये भूकंप के बाद की स्थिति से सबसे पहले दुनिया को रूबरू करानेवाले काठमांडू के आशुतोष न्यूपाने पिछले 24 घंटों से भूखे-प्यासे घूम रहे हैं. आशुतोष ने अपने ट्विटर हैंडल जो तसवीरें पोस्ट की थी, उन्हें बीबीसी समेत दुनियाभर के मीडिया ने इस्तेमाल किया. बेहद खराब टेलीफोन लाइन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement